300 सीट जीत कर हिंदुस्तान पर मनमानी नहीं कर सकते मोदी: ओवैसी
- AIMIM प्रमुख असदु्द्दीन ओवैसी ने फिर पीएम मोदी पर साधा निशाना
- ओवैसी ने कहा- कोई ये समझे कि 300 सीट जीत कर मनमानी करेंगे तो यह नहीं हो सकेगा
- हम बराबर के शहरी हैं
- किराएदार नहीं हैं
- हिस्सेदार रहेंगे
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। ओवैसी ने एक सभा के दौरान कहा, अगर कोई ये समझे कि 300 सीट जीतकर देश में मनमानी कर सकते हैं तो ऐसा नहीं हो सकेगा। इतना ही नहीं ओवैसी ट्वीट करके भी जीडीपी और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
Asaduddin Owaisi, AIMIM: Agar koi ye samajh raha hai ki Hindustan ke Wazir-e-Azam 300 seat jeet ke, Hindustan pe manmani karenge, nahi ho sakega. Wazir-e-Azam se hum kehna chahte hain, Constitution ka hawala dekar, Asaduddin Owaisi aapse ladega, mazluumon ke insaaf ke liye ladega pic.twitter.com/E15KAlAyVX
— ANI (@ANI) June 1, 2019
ओवैसी ने कहा, अगर कोई ये समझ रहा है कि हिन्दुस्तान के वजीए-ए-आजम 300 सीट जीतकर हिन्दुस्तान पर मनमानी करेंगे, तो यह नहीं हो सकेगा। वजीए-ए-आजम से हम कहना चाहते हैं कि संविधान का हवाला देकर, असदुद्दीन ओवैसी आपसे लड़ेगा, मजलूमों के इंसाफ के लिए लड़ेगा। हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने मक्का मस्जिद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह भी कहा, हिन्दुस्तान को आबाद रखना है, हम हिन्दुस्तान को आबाद रखेंगे। हम यहां पर बराबर के शहरी हैं, किरायेदार नहीं हैं, हिस्सेदार रहेंगे।
Asaduddin Owaisi, AIMIM: Hindustan ko aabad rakhna hai, hum Hindustan ko aabad rakhenge. Ham yahan par barabar ke shehri hain, kirayedaar nahi hain hissedar rahenge. https://t.co/kiu7wFIx59
— ANI (@ANI) June 1, 2019
वहीं मोदी सरकार के 2014 के कार्यकाल में कम हुई GDP और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर ओवैसी ने ट्वीट कर पीएम पर हमला बोला था। ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा, पीएम मोदी अपनी ही सरकार के औसत रिकॉर्ड को सुधार नहीं सकते। वो रिकॉर्ड जहां GDP सबसे कम हो गई हो और बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई हो।
Modi can’t even better his own mediocre record. Record unemployment? Lowest GDP?
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 31, 2019
Modi hai to mumkin hai
Of course his core voter won’t complain. He’s awake only when Gau lynching falls below 5% or when young Dalits ride a horse in their wedding baaraat https://t.co/o87iOBuoOr
ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा, "मोदी है तो मुमकिन है। उन्होंने ये भी कहा, हालांकि पीएम मोदी के वोटर कभी भी इसकी शिकायत नहीं करते। वो तभी जागते हैं जब गौहत्या में 5 फीसदी से कमी आ जाती है या दलित अपनी शादी में घोड़े की सवारी करता है।
Created On :   1 Jun 2019 11:27 AM IST