Corona Vaccine: कोरोनोवायरस वैक्सीन के इमरजेंसी अप्रूवल के बाद, दूसरा ड्राय रन 8 जनवरी को
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनोवायरस वैक्सीन रोलआउट से पहले, दूसरा ड्राय रन 8 जनवरी को देश के 700 से ज्यादा ज़िलों में होगा। इसमें उत्तर प्रदेश और हरियाणा शामिल नहीं है। उप्र में जहां 5 जनवरी को ड्राय रन किया जा चुका है, जबकि हरियाणा में 7 जनवरी को ड्राय रन होना है।
#IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) January 6, 2021
Another Mock Drill on #COVID19 #Vaccine administration to be conducted in all States/UTs on 8th January 2021.https://t.co/EeFT8aAXah pic.twitter.com/8x0ByqUdFF
इसे पहले 2 जनवरी को चार राज्यों में ड्राय रन हुआ था। वैक्सीन के ड्राय रन का मकसद हर जिले में वैक्सीनेशन से पहले पूरी तैयारी और कमियों का जायज़ा लेना है। ड्राय रन में वैक्सीन नहीं दी जाती है, सिर्फ लोगों का डेटा लिया जाता है। उसे को-विन एप पर अपलोड किया जाएगा। माइक्रो प्लानिंग, सेशन साइट मैनेटमेंट और ऑनलाइन डेटा सिक्योर करने जैसी कई चीजों का टेस्ट हो रहा है।
बता दें कि 3 जनवरी को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की "कोविशील्ड" और भारत बायोटेक की "कोवैक्सीन" को इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दी थी। ऐसे में जल्द ही वैक्सीनेशन शुरू हो सकता है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने भी मंगलवार को कहा था कि देश में 10 दिनों में वैक्सीन लगनी शुरू हो सकती है।
स्वास्थ्य सचिव ने कहा था देश में 4 प्राथमिक वैक्सीन स्टोर मौजूद है। ये स्टोर करनाल, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में है। इसके बाद देश 37 वैक्सीन केंद्र हैं। यहां वैक्सीन स्टोर की जाएगी। फिर यहां से वैक्सीन को बल्क में जिला स्तर में भेजा जाएगा। जिला स्तर से इन वैक्सीन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फ्रीजर डब्बों में भेजा जाएगा। जहां पर इस वैक्सीन को अंतिम रूप से लोगों को लगाया जाएगा।
Created On :   6 Jan 2021 10:06 PM IST