पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के बाद कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रूपए से अधिक का हुआ इजाफा
- आज से 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के लिए 2355.50 रुपये भुगतान करने होंगे
- महंगाई की एक और मार झेलेगी की आम जनता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में जनता जहां पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से परेशान थी तो वहीं रविवार को एक और झटका लगा है। दरअसल, कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आज से 100 रुपये से अधिक का इजाफा हो गया है। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को अभी राहत मिली हुई है। गौरतलब है कि पिछले महीने ही कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 250 रूपए का इजाफा हुआ था।
— anshuman tiwari (@anshuman1tiwari) May 1, 2022
जानें शहरों में बढ़ी कीमतें
महंगाई से आम जनजीवन परेशान है। अभी फिलहाल किसी भी तरह की लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों को आज से 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के लिए 2355.50 रुपये भुगतान करने होंगे, इससे पहले 2253 रुपये ही लगते थे। यानि अब लोगों को 100 रूपए से ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा।
कोलकाता में इसकी कीमत 2351 रुपये से बढ़कर 2455 रुपये हो गई है, मुंबई में 2205 रुपये की जगह 2307 रुपये अब खर्च करने होंगे। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़कर 2406 रुपये की जगह 2508 रुपये हो गई हैं।
बिगड़ेगा होटलों का बजट
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर महंगे होने से न सिर्फ आम लोगों का बजट बिगड़ेगा बल्कि रेस्टोरेंट और हलवाई भी इसी लाइन में खड़े हैं। जनता महंगाई की दोहरी मार झेल रही है। ऑनलाइन खाने व अन्य चीजों पर इसका असर देखने को मिलेगा। आगामी महीनों में शादियों के दौरान भी इसका असर ज्यादा ही देखने को मिलेगा। कैटरिंग सर्विस वाले भी अपने दामों में इसकी वजह से बढ़ोत्तरी कर सकते हैं। कुल मिलाकर इसका असर सब जगह देखने को मिलेगा।
Created On :   1 May 2022 10:09 AM IST