जब CM पर्रिकर से लड़के ने कहा...जानता है मेरा बाप कौन है?
डिजिटल डेस्क, पणजी। गोवा की राजनीति में भाजपा का इकलौता चेहरा माने जाने वाले मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का 63 साल की उम्र में निधन हो गया है। अपनी सादगी से राजनीति में अलग छाप छोड़ने वाले पर्रिकर ने देश के रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी भी निभाई, हालांकि बाद में उन्हें वापस गोवा के मुख्यमंत्री की कमान संभालनी पड़ी।
दरअसल, एक बार बड़ी गाड़ी से चल रहे लड़के ने एक स्कूटल चालक को टक्कर मार दी, लड़के ने अपनी गाड़ी से उतरकर हेलमेट पहने व्यक्ति पर चिल्लाना शुरू कर दिया, लड़के ने कहा...देख कर नहीं चल सकते?, इस पर स्कूटर चालक ने जवाब दिया, मैं तो सही चल रहा था, आप गलत गाड़ी चला रहे थे। स्कूटर चालक की ये बात सुनकर लड़का भड़क गया और बोला, जानता है मेरा बाप कौन है, इसके बाद स्कूटर चालक ने अपना हेलमेट उतारकर कहा, बेटा...मैं यहां का मुख्यमंत्री हूं।
इसके बाद पर्रिकर ने स्कूटर चलाना छोड़ दिया था, उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान जनवरी 2018 में कहा था कि उनके दिमाग में एक साथ काफी सारी चीजें चलती रहती हैं, इसलिए उन्होंने स्कूटर पर किसी के साथ बैठना और चलाना दोनों बंद कर दिया।
India will be eternally grateful to Shri Manohar Parrikar for his tenure as our Defence Minister. When he was RM, India witnessed a series of decisions that enhanced India’s security capacities, boosted indigenous defence production and bettered the lives of ex-servicemen.
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 17, 2019
Created On :   17 March 2019 9:51 PM IST