IOC ने गलती से बता दिया कि कम हो गई पेट्रोल की कीमत, हकीकत में सिर्फ 1 पैसे की राहत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 16 दिन तक लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बाद 17वें दिन बुधवार को ये खबर आई कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने पेट्रोल के दाम में 60 पैसे और डीजल के दाम 56 पैसे प्रति लीटर कम कर दिए हैं। भले ही ये राहत मामूली है, लेकिन लोगों को लगा कि हो सकता है अब दाम कम करने का सिलसिला शुरू होगा। हालांकि ये खुशी भी ज्यादा देर तक नहीं रही। IOC ने स्पष्टीकरण जारी किया है कि पेट्रोल और डीजल के दाम महज 1 पैसे कम किए गए हैं।
Indian Oil Corporation corrects earlier figures, Petrol prices went down not by 60 paise in Delhi 59 paise in Mumbai but by just 1 paise. Diesel prices also went down by just 1 paise instead of 56 paise in Delhi 59 paise in Mumbai pic.twitter.com/OXqR2QEIBP
— ANI (@ANI) May 30, 2018
[removed][removed]
क्या कहा IOC ने
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बयान जारी कर कहा कि ""आज हमारी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की बिक्री की कीमतों को पोस्ट करने में तकनीकी गड़बड़ी हुई थी। 30 मई 2018 से पेट्रोल और डीजल की बिक्री की कीमतें हमारी वेबसाइट पर संशोधित की गई हैं। आज ईंधन की कीमतों में मामूली कमी आई है।
There was a technical glitch in posting the selling prices of petrol and diesel on our website today. The selling prices of petrol and diesel w.e.f 30th May 2018 have been rectified on our website. Today, there is a minor reduction in fuel prices: Indian Oil Corporation
— ANI (@ANI) May 30, 2018
[removed][removed]
पहले आई थी पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की खबर
After 16 days, petrol prices went down by 60 paise in Delhi 59 paise in Mumbai. Diesel prices went down by 56 paise in Delhi 59 paise in Mumbai. Petrol at Rs 77.83/litre in Delhi Rs 85.65/litre in Mumbai. Diesel at Rs 68.75/litre in Delhi Rs 73.20/litre in Mumbai. https://t.co/59ap2ttu97
— ANI (@ANI) May 30, 2018
[removed][removed]
आम आदमी को राहत नहीं
तेल की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। पेट्रोल-डीजल के दाम में 1 पैसे की कमी की सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हो रही है।
चार महानगरों में पेट्रोल के दाम
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में आज पेट्रोल 77 रुपए 83 पैसे प्रति लीटर, कोलकाता में 80 रुपए 47 पैसे, मुंबई में 85 रुपए 65 पैसे और चेन्नई में 80 रुपए 80 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। जबकि, कल दिल्ली में पेट्रोल 78 रुपए 43 पैसे, कोलकाता में 81 रुपए 06 पैसे, मुंबई में 86 रुपए 24 पैसे और चेन्नई में 81 रुपए 43 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा था।
एक लीटर पर 39 रुपए 52 पैसे टैक्स
डीजल और पेट्रोल पर टैक्सों का भारी दबाव है। सरकार एक लीटर पेट्रोल पर 39 रुपए 52 पैसे टैक्स वसूल रही है। डीलर इस समय एक लीटर पेट्रोल 37.65 रुपए में खरीद रहा है। इसपर वह तीन रुपए 63 पैसे कमीशन लेता है। 19 रुपए 48 पैसे इसपर एक्साइड ड्यूटी लग रही है और 16 रुपए 41 पैसे वैट वसूला जा रहा है। ऐसे में एक लीटर पेट्रोल पर 39 रुपए 52 पैसे टैक्स वसूला जा रहा है।
आम आदमी की जेब पर डाला डाका
पेट्रोलियम के दामों में लगातार की जाने वाली बढ़ोतरी से आम आदमी बुरी तरह परेशान हो गया है। पेट्रोलियम दामो में की जा रही लगातार बढ़ोतरी ने लोगों के बजट को बुरी तरह प्रभावित किया है। कच्चे तेल की लगातार कम होती कीमतों के बीच पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार की जा रही बढ़ोतरी को लेकर लगातार केंद्र सरकार की आलोचना की जा रही है। इसके बाद पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोगों को आश्वासन दिया था कि पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में कमी लाने के लिए जरूरी उपाय किए जाएंगे। इससे पहले अप्रैल में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि केंद्र और राज्य सरकारें पेट्रोलियम उत्पादों के दाम कम करने के लिए इसे वस्तु एवं सेवा कर के दायरे में लाने विचार कर रही हैं।
Created On :   30 May 2018 4:02 AM GMT