आज 'आप' की हो सकती है 'कांग्रेस' शीला बोली- शाम तक करें इंतजार
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर सस्पेंस बरकारार है। गठबंधन को लेकर दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने आज (रविवार) को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ""गठबंधन को लेकर हमारी बातचीत जारी है। आप सभी को इंतजार करना होगा। आज शाम तक फिर कल इस मामले पर तस्वीर बिल्कुल साफ हो जाएगी।" शीला ने कहा कि इस बारे में आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा।
Delhi Congress chief Sheila Dikshit on possible alliance between Congress and Aam Aadmi Party (AAP) in Delhi: You will get to know about it in a matter of few hours, by this evening or by tomorrow. There will be an official announcement. pic.twitter.com/7PLB7S6DZp
— ANI (@ANI) March 31, 2019
बता दें कि पिछले काफी समय से आप और कांग्रेस में गठबंधन के कयास लग रहे हैं। हालांकि दोनों पार्टियों ने अभीतक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। शनिवार को देर रात राज्य कांग्रेस कमिटी की बैठक पार्टी हाईकमान से हुई थी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी तरफ से बार-बार बीजेपी को हराने के लिए गठबंधन का ऑफर देते रहे हैं। केजरीवाल ने दिल्ली के साथ पंजाब और हरियाणा में भी कांग्रेस को गठबंधन का ऑफर दिया है। दिल्ली कांग्रेस में भी गठबंधन को लेकर एक राय नहीं है।
Created On :   31 March 2019 1:46 PM IST