नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आया बच्चा, लोगों ने ड्राइवर को मार डाला

A Truck crushed child in jharkhand, villagers beaten driver to death
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आया बच्चा, लोगों ने ड्राइवर को मार डाला
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आया बच्चा, लोगों ने ड्राइवर को मार डाला
हाईलाइट
  • ग्रामीणों ने ट्रक को घेरकर दोनोें की पिटाई शुरू कर दी
  • जान बचाकर भागने में कामयाब हो गया क्लीनर
  • ट्रक की चपेट में आकर मरने वाला बच्चा महज 2 साल का था

डिजिटल डेस्क, रांची। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से 2 साल के बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पीट-पीटकर मार डाला। क्लीनर किसी तरह जान बचाकर भागने में कामयाब हो गया। ट्रक ड्राइवर मोहन राय (35) बैद्यनाथपुर जिला मोतिहारी बिहार का रहने वाला था। वह ट्रक लेकर दुमका-रामपुरहाट मार्ग पर बसे सिमानीजोर गांव से रविवार को गुजर रहा था। इस दौरान सड़क पार कर रहा 2 साल का बच्चा सुबिक मरांडी ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसके मौके पर ही मौत हो गई।
घटना से बौखलाए ग्रामीणों ने ट्रक को चारों तरफ से घेरकर ड्राइवर मोहन राय और क्लीनर राजू की पिटाई शुरू कर दी। भीड़ ने मोहन की जमकर पिटाई की, जबकि राजू वहां से फरार होने में कामयाब हो गया। भीड़ में से ही किसी ने मोहन की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा यहां भी नहीं थमा तो उन्होंने सड़क जाम कर दी।

Created On :   10 Sept 2018 3:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story