2022 में अब तक कश्मीर में 62 आतंकवादी हुए ढेर
- सैन्य अभियानों के कारण आतंकवादियों के जीवित रहने की दर में भारी कमी आ रही
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े कुल 62 आतंकवादियों को इस साल अब तक कश्मीर घाटी में विभिन्न मुठभेड़ों में मार गिराया गया है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी), विजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि खुफिया और तकनीकी जानकारी की मदद और सैन्य अभियानों के कारण आतंकवादियों के जीवित रहने की दर में भारी कमी आ रही है। चालू वर्ष में अब तक विभिन्न मुठभेड़ों में 62 आतंकवादियों को ढेर किया गया है, जिनमें से 32 आतंकवादी रैंक में शामिल होने के सिर्फ तीन महीने के भीतर मारे गए थे।
मारे गए 62 आतंकवादियों में से 39 लश्कर-ए-तैयबा, 15 जैश-ए-मोहम्मद, 6 हिजबुल मुजाहिदीन से जबकि दो अल-बद्र से जुड़े थे। इनमें से 47 स्थानीय आतंकवादी थे, जबकि 15 विदेशी दहशतगर्द थे। आईजीपी कश्मीर ने उन सभी गुमराह युवाओं से भी हिंसा का रास्ता छोड़ने अपनी अपील दोहराई। उन्होंने इन आतंकवादियों के माता-पिता और बड़ों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों से हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील करें।
(आईएएनएस)
Created On :   28 April 2022 7:00 PM IST