बॉर्डर क्षेत्रों के 35 बच्चे करेंगे भारत दर्शन, सुरक्षा बलों के साथ देंगे राष्ट्रीय एकता का संदेश

35 children from border areas will visit India, will give message of national unity with security forces
बॉर्डर क्षेत्रों के 35 बच्चे करेंगे भारत दर्शन, सुरक्षा बलों के साथ देंगे राष्ट्रीय एकता का संदेश
नई दिल्ली बॉर्डर क्षेत्रों के 35 बच्चे करेंगे भारत दर्शन, सुरक्षा बलों के साथ देंगे राष्ट्रीय एकता का संदेश
हाईलाइट
  • समृद्ध विरासत
  • संस्कृति और भव्यता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू के सीमावर्ती इलाकों के 35 बच्चों का चयन किया है, जिन्हें भारत दर्शन कराया जाएगा। इनमें 20 लड़के और 15 लड़कियां शामिल हैं। ये सभी बच्चे सुरक्षा बलों के साथ राष्ट्रीय एकता का संदेश देंगे।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू क्षेत्र के सुदूर सीमावर्ती क्षेत्रों के बच्चों के भारत दर्शन दौरे को हरि झंडी दिखाई गई है। आठ दिनों का यह दौरा 27 सितंबर से 4 अक्टूबर 2022 तक होगा। इस ग्रुप में 35 बच्चे हैं, जिनमें 20 लड़के और 15 लड़कियां शामिल हैं। विनम्र पृष्ठभूमि के इन छात्रों का चयन सुदूर सीमावर्ती क्षेत्रों से किया गया है।

जानकारी के मुताबिक इस दौरे के दौरान बच्चों को गुजरात में कमला नेहरू चिड़ियाघर, साबरमती रिवर फ्रंट, साबरमती आश्रम, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सरदार सरोवर बांध, अक्षरधाम मंदिर, गुजरात साइंस सिटी, अमूल डेयरी और नरेंद्र मोदी स्टेडियम जैसे विभिन्न स्मारकों को देखने का मौका मिलेगा। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि दौरे के आयोजन का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र के बच्चों को हमारे राष्ट्र की समृद्ध विरासत, संस्कृति और भव्यता के बारे में जानकारी देना और उन्हें भारत की विविधता में एकता को समझने में मदद करना है।

वहीं डी के बूरा, आईजी बीएसएफ ने बच्चों के साथ बातचीत की और कहा कि इन बच्चों के लिए न केवल अपने ज्ञान को बढ़ाने बल्कि देश की विभिन्न संस्कृति और परंपराओं के बारे में जानने का एक बड़ा अवसर है। उन्होंने आगे कहा कि सीमाओं की रक्षा के अलावा, बीएसएफ जम्मू दूरदराज के क्षेत्रों के बच्चों के लिए इस प्रकार के दौरे आयोजित करके राष्ट्रीय एकता में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   27 Sept 2022 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story