देश में कोविड के 226 नए मामले
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में 24 घंटों में शनिवार को कोविड-19 के 226 नए मामले सामने आए। शुक्रवार को आए 243 मामलों की तुलना में मामूली कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 3,653 है, जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.01 प्रतिशत है।
साप्ताहिक और दैनिक सकारात्मकता दर क्रमश: 0.15 प्रतिशत और 0.12 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 179 रोगियों के ठीक होने से इनकी कुल संख्या 4,41,44,029 हो गई है। साथ ही इसी अवधि में देश भर में 1,87,983 परीक्षण किए गए। पिछले 24 घंटों में दिए गए 91,732 टीकों के साथ भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज शनिवार सुबह तक 220.10 करोड़ से अधिक हो गया।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   31 Dec 2022 2:00 PM IST