माघ मेले के दौरान गंगा में प्रदूषण रोकने के लिए बंद रहेंगी 18 फैक्ट्रियां

18 factories will remain closed during Magh Mela to prevent pollution in Ganga
माघ मेले के दौरान गंगा में प्रदूषण रोकने के लिए बंद रहेंगी 18 फैक्ट्रियां
देश माघ मेले के दौरान गंगा में प्रदूषण रोकने के लिए बंद रहेंगी 18 फैक्ट्रियां
हाईलाइट
  • 2019 के कुंभ मेले के दौरान भी कारखानों को बंद का सामना करना पड़ा था

डिजिटल डेस्क, कानपुर (उत्तर प्रदेश)। प्रयागराज में अगले महीने से शुरू होने वाले माघ मेले में छह शाही स्नान के दौरान कानपुर की टेनरियों समेत 18 कारखाने बंद रहेंगे। गंगा को स्वच्छ रखने के लिए जिले की 18 कारखानों के कचरों के प्रवाह को रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं।

इन कारखानों में चमड़े के उत्पादों के निर्माण के दौरान उत्पन्न होने वाला कचरा सीधे नालियों में चला जाता है। ये नाले ज्यादातर नून नदी से जुड़े हुए हैं। बाद में यह दूषित पानी रिंद नदी में पहुंचता है और फिर यमुना से होते हुए आगे प्रयागराज में गंगा में मिल जाता है।

इन कारखानों को बंद करने का रोस्टर चार्ट भी जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि 2019 के कुंभ मेले के दौरान भी कारखानों को बंद का सामना करना पड़ा था।

 

 (आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   13 Dec 2022 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story