झारखंड के लातेहार में फूड प्वॉयजनिंग से 150 बीमार, 55 लोग पहुंचे हॉस्पिटल
- फूड प्वॉयजनिंग से 150 लोग हुए बीमार
डिजिटल डेस्क,रांची। लातेहार जिले के चंदवा में जनजातीय त्योहार सरहुल के मौके पर बांटे गए चना-गुड़ का प्रसाद खाकर लगभग डेढ़ सौ लोग बीमार पड़ गए। इनमें से 55 लोगों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों और क्लीनिकों में दाखिल कराना पड़ा। दो लोगों की स्थिति गंभीर होने के कारण रिम्स रांची लाया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि यह फूड प्वॉयजनिंग का मामला है।
बताया गया कि चंदवा प्रखंड की चेटर और सासंग पंचायत में सरहुल पर पूजा का आयोजन किया गया था। पूजा के बाद प्रसाद के रूप में लोगों को चना-गुड़ दिया गया था। इसके सेवन से शनिवार की सुबह से कई लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। रविवार और सामवार होते-होते बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए। इसकी सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में भेजी गई। सौ से भी ज्यादा लोगों का इलाज गांव में लगाए कैंप में हुआ। 55 मरीजों को क्लिनिकों और अस्पतालों में दाखिल कराया गया। लातेहार जिले के सिविल सर्जन ने भी इलाके का दौरा किया। प्रसाद के रूप में बंटे चना और गुड़ का सैंपल लिया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   28 March 2023 4:30 PM IST