गुवाहाटी में मॉल के बाहर ग्रेनेड ब्लास्ट, 12 लोग गंभीर रूप से घायल

गुवाहाटी में मॉल के बाहर ग्रेनेड ब्लास्ट, 12 लोग गंभीर रूप से घायल

डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी। असम की राजधानी गुवाहाटी में आतंकियों ने बुधवार शाम ब्लास्ट कर लोगों को डराने की कोशिश की है। गुवाहाटी के जू रोड पर स्थित एक मॉल में आतंकियों ने ग्रेनेड से ब्लास्ट किया, जिसमें 12 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ब्लास्ट के बाद से ही पूरे गुवाहाटी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है, गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार के मुताबिक ब्लास्ट रात लगभग 8 बजे हुआ है। मौके पर पुलिस की टीमें और कमिश्नर भी पहुंच चुके हैं। फारेंसिक विभाग के अधिकारी भी जांच के लिए पहुंच चुके हैं।

CM सोनोवाल ने की DGP से बात
हमले के पीछे उत्तर पूर्वी भारत में सक्रिय आतंकी संगठन उल्फा का हाथ माना जा रहा है। घटनास्थल पर बड़ी तादाद में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने राज्य के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) से बात की है और घटना में घायल लोगों के इलाज की व्यवस्था करने को कहा है।

 

 

 

 

Created On :   15 May 2019 6:56 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story