कोर्ट में पेश की गई 109 पेज की व्हाट्सएप चैटिंग, दूसरी पत्नी और बेटी का नाम आया सामने 

109-page WhatsApp chatting appeared in court in Bhaiyyu Maharaj case
कोर्ट में पेश की गई 109 पेज की व्हाट्सएप चैटिंग, दूसरी पत्नी और बेटी का नाम आया सामने 
भय्यू महाराज केस में नया ट्विस्ट कोर्ट में पेश की गई 109 पेज की व्हाट्सएप चैटिंग, दूसरी पत्नी और बेटी का नाम आया सामने 
हाईलाइट
  • पलक और किसी पीयूष जीजू हुई थी बातचीत

डिजिटल डेस्क,भोपाल। आध्यात्मिक गुरु भय्यू महाराज केस में एक नया ट्विस्ट आया है और भोपाल के फॉरेंसिक ऑफिसर तिलक राज ने कोर्ट में 109 पेज की व्हाट्सएप चैटिंग पेश की है। ये चैटिंग पलक और पीयूष जीजू के बीच हुई बातचीत का है, जिसमें भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी और बेटी कुहू का जिक्र आया है। इस चैट से केस को एक नई दिशा मिली है और कई बड़े खुलासे किए गए है।

पलक और किसी पीयूष जीजू के बीच भय्यू महाराज को लेकर बातचीत हुई थी। डॉ आयुषी भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी है। कुहू उनकी बेटी का नाम है। दोनों का ही इस चैट में जिक्र किया गया है। देखिए चैट की कुछ बातचीत

क्या है पूरा मामला
बता दें कि,जून, 2018 में भय्यू महाराज ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी। इस केस को चल रहे 3 साल बीत चुके है। पर सत्र न्यायाधीश धर्मेश सोनी के न्यायालय में केस चल रहा है। पुलिस इस केस की ठीक से जांच नहीं कर रही। ऐसे आरोप कई बार लग चुके है। पलक..भय्यू महाराज से शादी करना चाहती थी। वो इस केस में आरोपी भी है । जब पुलिस ने उनका मोबाइल जब्त किया और डाटा रिकवर हुआ तो, उनसे व्हाट्सअप चैट से कई चीजों का खुलासा हुआ।

आरोपी पलक के वकील धर्मेंद्र गुर्जर के अनुसार, अब तक इस मामले में अभियोजन की तरफ से 31 गवाहों की पेशी की जा चुकी है और 3 दिसंबर को एक बार फिर तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश होना पड़ेगा। 

पलक क्यों है आरोपी
पलक लगभग 2 साल से भय्यू महाराज के संपर्क में थी और उनसे शादी करना चाहती थी। लेकिन, 17 अप्रैल 2017 को भय्यू महाराज की शादी डॉ. आयुषी से हो गई। पलक ने भय्यू महाराज का अश्लील वीडियो बना रखा था, जिसे लेकर वो उन्हें अक्सर ब्लैकमेल करती थी और उन पर 1 साल के अंदर शादी करने का दबाव बना रही थी। वहीं सुसाइड केस में पुलिस ने 2 सेवादारों विनायक और शरद को भी गिरफ्तार किया था, जिन पर भय्यू महाराज को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। 

 

Created On :   27 Nov 2021 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story