दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर सभी लोग हैरान, रामदास आठवले का बयान आया सामने, दोषियों पर करी जाएगी कार्रवाई

नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर सभी लोग हैरान, रामदास आठवले का बयान आया सामने, दोषियों पर करी जाएगी कार्रवाई
  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर भगदड़
  • घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती
  • रेलवे अपना रहा है सख्त रुख

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी, जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि, प्रशासन को इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए और ज्यादा सतर्कता बरतनी चाहिए थी। उन्होंने आगे कहा कि, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दुर्घटना हुई थी, जिसके चलते सभी लोग दुख व्यक्त कर रहे थे। ये बहुत ही ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इससे पहले संगम नगरी में भी इस तरह की सिचुएशन देखने को मिली थी।

हादसे में हुई लोगों की मौत

हादसे में कई सारे लोगों ने अपनी जान भी खो दी है। इसके अलावा कई सारे लोग घायल भी हो गए हैं, इसके लिए ही प्रशासन को तैयार रहना चाहिए था और ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए थी। रेलवे मंत्री की तरफ से इस घटना को लेकर संज्ञान लिया है कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एक बहुत ही सक्रीय और जिम्मेदार मंत्री हैं। उन्होंने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और जिस भी अधिकारी की गलती होगी उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रेल मंत्री पर आठवले का क्या है कहना?

आठवले ने रेल मंत्री को बहुत ही जिम्मेदार मंत्री बताया है। उनके इस्तीफे की मांग पर भी आठवले ने अपनी राय रखते हुए कहा है कि, विपक्ष बार-बार मंत्री को हटाने की मांग कर रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि ये ठीक नहीं है। रेल मेंत्री ने पूरी जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस मामले में मंत्री को हटाकर कुछ भी नहीं मिलेगा। इसलिए हम सभी को शांति से काम करना चाहिए। हमारी जिंदगी काफी ज्यादा अनमोल है उसको जोखिम में नहीं डालना चाहिए।

क्या है पूरा मामला?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 14 पर अनाउंसमेंट के चलते भगदड़ मच गई थी, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। हादसा देर रात शनिवार को हुआ। महाकुंभ में स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या से स्टेशन पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। स्टेशन पर मौजूद एयर फोर्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को आंखों देखा हाल बताया। उन्होंने कहा लगातार अनाउंसमेंट के बाद भी भीड़ में शामिल लोग सुनने को तैयार नहीं थे।

Created On :   16 Feb 2025 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story