मुंगेली हादसा: दूसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, चार कर्मचारी अभी भी लापता, पुलिस ने प्लांट के मैनेजर समेत अन्य लोगों पर दर्ज की एफआईआर

  • मुंगावली स्टील प्लांट के प्रबंधकों पर एफआईआर
  • हादसे के दूसरे दिन भी बचाव अभियान जारी
  • चार से पांच कर्मचारी अभी भी लापता

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में 9 जनवरी को एक स्टील प्लांट में बड़ा हादसा हुआ। दोपहर करीब 12 बजे एक साइलो अचानक से भरभराकर गिर गया। जिसके नीचे करीब 5 से 6 मजदूर दब गए। इस हादसे को एक दिन से ज्यादा का समय बीत गया है लेकिन अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। न अब तक इसकी चपेट में आए कर्मचारियों का पता चल पाया है और न ही मौत का सही आंकड़ा अभी तक सामने आया है।

हादसे के बाद ही बुरी तरह घायल हुए दो मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसमें से एक ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया था। हादसे में चार कर्मचारी जयंत साहू, अवेधश, अखिलेश और प्रकाश यादव अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

ओवरलोड होने की वजह से गिरा साइलो

साइलो इंस्टॉल करने के बाद बताया गया कि इसमें खराबी भी आई थी लेकिन प्लांट प्रबंधन ने फिर भी गंभीरता नहीं दिखाई। साइलो ओवरलोड हो गया जिस वजह से उसका स्ट्रक्चर हिलने लगा था। इसी को गुरुवार दोपहर क्रेन की सहायता से ठीक किया जा रहा था तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। इसी के नीचे सुपरवाइजर समेत 5-6 कर्मचारी दब गए।

वहीं, एक कर्मचारी की मौत होने के बाद उसके परिजन ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन ने शव को लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद कंपनी की ओर से 1 लाख रुपये की मदद दी गई, जिसके बाद शव ले जाया जा सका।

प्लांट के मैनेजर पर दर्ज हुई एफआईआर

एडिशनल एसपी नवनीत कौर छाबड़ा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुंगेली स्थित प्लांट में गुरुवार को हुए हादसे के मामले में एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने कहा, "सरगांव थाने में BNS की धारा 106(1), 289 और 35 के तहत FIR दर्ज की गई है। मैनेजर अनिल प्रसाद, इंचार्ज अमित केडिया और अन्य प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जांच की जा रही है और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।"

Created On :   11 Jan 2025 1:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story