मौसम अपडेट: इंदौर से लेकर भोपाल तक गिर सकते हैं ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर का मौसम
- मौसम में वापस आया बदलाव
- ओले गिरने की संभावना जारी
- जानें अपने शहर के मौसम का हाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एमपी के मौसम के कई तरह के रूप सामने आ रहे हैं। बीते कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही थी तो अब न्यूनतम तापमान में वापस से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बुधवार यानी 25 दिसंबर को प्रदेश के कई सारे हिस्सों में प्रदेश के ज्यादातर शहरों में बादल छाए रहे थे। साथ ही, दिन के तापमान में भी काफी कमी दर्ज की गई थी। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, अब कई सारे जिलों में ओले गिरने की संभावना बताई है। मौसम विभाग की मानें तो, 27-28 दिसंबर के दौरान बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। जिसमें, भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत कई और जिले भी शामिल हैं।
पश्चिमी विक्षोभ का असर कहां?
शुक्रवार से नए पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। कई सारे जिलों में बारिश का दौर जारी है। ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से ओले की भी संभावना जताई गई है। जिसमें, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम समेत कई अन्य जिले शामिल हैं। बता दें, बारिश थमने के बाद ठंड का नया दौर देखने को मिलेगा।
कहां का कितना तापमान?
बीते दिन की बात करें तो, बुधवार को अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी। भोपाल के तापमान में करीब 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश के तापमान में मौसम के बदलाव के साथ-साथ बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
यह भी पढ़े -पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने 'वीर बाल दिवस' की देशवासियों को दी शुभकामनाएं
किन जिलों में बारिश के आसार?
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार यानी 26 दिसंबर को प्रदेश के कई सारे जिलों में बारिश की संभावना बताई जा रही है। जिसमें मंदसौर, नीमन, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी के अलावा कई अन्य जिले शामिल हैं। वहीं, कुछ जिलों में भारी कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें, भोपाल, इंदौर, देवास, उज्जैन, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, शाहजहांपुर, मुरैना के अलावा भी कई अन्य राज्य शामिल हैं।
Created On :   26 Dec 2024 11:47 AM IST