मौसम अपडेट: एमपी के मौसम में देखने मिल रहा लगातार बदलाव, इन जिलों में है बारिश की संभावना, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर का मौसम

एमपी के मौसम में देखने मिल रहा लगातार बदलाव, इन जिलों में है बारिश की संभावना, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर का मौसम
  • प्रदेश के कई सारे जिलों में बारिश की संभावना
  • कड़ाके की ठंड जल्द ही होगी महसूस
  • प्रदेश के इन जिलों में किया गया सबसे कम तापमान दर्ज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एमपी के मौसम में बीते कुछ दिनों से लगातार बदलाव देखने मिल रहे हैं। कभी बारिश तो कभी भारी कोहरा देखने को मिल रहा है। साथ ही कई सारे जिलों के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। जिसमें भोपाल, उज्जैन और शहडोल की कई सारे जगहें शामिल हैं। वहीं, अन्य जिलों के तापमान में खास बदलाव आने की संभावना नहीं है। इसके अलावा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम में भारी बदलाव देखने मिल रहा है। जिससे कुछ जिलों में बारिश के भी आसार हैं।

इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है। जिसमें, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा के कई सारे स्थान शामिल हैं। इसके अलावा मौसम विभाग की तरफ से एजवाइजरी जारी किया गया है, जिसके मुताबिक, इन 5 जिलों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश संभावित है।

यह भी पढ़े -नर्मदापुरम रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आये निवेशकों से सीएम ने की वन टू वन चर्चा, सभी को राज्य में उपलब्ध श्रम संसाधन, व्यापार अनुकूल नीतियों और प्रोत्साहनों से कराया अवगत

कड़ाके की ठंड महसूस होगी जल्द

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव हो गया है, जिस वजह से बादल छाए रहेंगे। जिसके चलते तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही ठंड भी कम महसूस हो सकती है। लेकिन मौसम विभाग की मानें तो, आने वाले दो से तीन दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो-चार दिनों के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होना शुरू हो जाएगा। जिस वजह से आसमान में बादल भी छट जाएंगे। जिस वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी।

यह भी पढ़े -दिल्ली मार्च के लिए 101 किसानों का जत्था तैयार, किसान नेता बोलें - केंद्र सरकार से नहीं आया बातचीत का संदेश

कैसा रहा प्रदेश का तापमान?

प्रदेश के मौसम के साथ-साथ तापमान में भी लगातार बदलाव दर्ज किया जा रहा है। जिसमें सबसे कम शहडोल के कल्याणपुर और छतरपुर के नौगांव का 8 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया है। वहीं, सिंगरौली के देवरा और रीवा में 8.2 डिग्री सेल्सियस, सतना के चित्रकूट, शिवपुरी के पिपरसमा में 8.5 डग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में 15 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तक दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े -ठंड के साथ-साथ बारिश की भी जताई जा रही संभावना, मौसम विभाग ने बताया कहां का कैसा रहने वाला है मौसम

Created On :   8 Dec 2024 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story