मौसम अपडेट: एमपी के मौसम में भारी बदलाव की संभावना, 20 से भी ज्यादा जिलों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

- एमपी के मौसम में फिर से नजर आ रहे बदलाव
- प्रदेश में बारिश के आसार
- जानें अपने शहर के मौसम का हाल
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में दिन पर दिन मौसम में बदलाव नजर आ रहा है। पश्चिमी विक्षोभ, दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती सिस्टम एक्टिव हो रहा है। बात करें बीते कल की तो इंदौर संभाग के साथ कई सारे जिलों में बादल देखने को मिले थे। साथ ही रात और दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार के दिन अधिकतम तापमान 34.6 डीग्री सेल्सियस रहा और वहीं न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में बारिश देखने को मिल सकती है। साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग का क्या है कहना?
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 24 घंटों में एमपी के कई सारे पूर्वी जिलों में वज्रपात और तेज हवा चलने की संभावना बताई है। साथ ही हवाएं भी 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से देखने को मिलेंगी। वज्रपात की आशंका भी नजर आ रही है। पश्चिमी क्षेत्र इंदौर के साथ आसपास के भी कई सारे जिलों में तापमान में गिरावट के साथ-साथ भारी बादल भी देखने को मिलेंगे। वहीं, 21 और 22 अगस्त को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है जिसके चलते एपमी के कई सारे जिलों में बारिश के साथ-साथ ओले भी देखने को मिल सकते हैं।
किन जिलों में बारिश की संभावना?
मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी के करीब 23 जिलों में बारिश की संभावना नजर आ रही है। एमपी के दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। वहीं, मुरैना, ग्वालियर, भिंड और दतिया में तेज आंधी चलने के साथ ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, शिवपुरी, अशोकनगर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा में भारी बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना है।
Created On :   21 March 2025 12:14 PM IST