अवैध: देहरादून के विकासनगर में एमडीडीए ने की अवैध प्लाटिंग पर की बड़ी कार्रवाई, 18 बीघा भूखंड पर जेसीबी चलाई

देहरादून के विकासनगर में एमडीडीए ने की अवैध प्लाटिंग पर की बड़ी कार्रवाई, 18 बीघा भूखंड पर जेसीबी चलाई
  • अवैध प्लाटिंग पर एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई की।
  • विकासनगर के 3 अलग-अलग क्षेत्रों में 18 बीघा भूखंड पर चली जेसीबी
  • जेसीबी चलाकर किया ध्वस्त

डिजिटल डेस्क, देहरादून। यहां के विकासनगर में एमडीडीए ने अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई की। एमडीडीए ने रविवार को विकासनगर के 3 अलग-अलग क्षेत्रों में 18 बीघा भूखंड पर जेसीबी चलाकर उससे ध्वस्त कर दिया।

ये कार्रवाई एमडीडीए के पीठासीन अधिकारी/उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार के आदेश पर की गई। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के अनुसार, क्षेत्र विस्तार के बाद अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने की चुनौतियां भी बढ़ी हैं। विकासनगर क्षेत्र में तीन अलग- अलग क्षेत्रों में 18 बीघा भूखंड पर अवैध रूप से की गई प्लाटिंग को एमडीडीए की टीम ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। एमडीडीए के पीठासीन अधिकारी/उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार के आदेश के क्रम में यह कार्रवाई की गई।

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के मुताबिक, क्षेत्र विस्तार के बाद अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने की चुनौतियां भी बढ़ी हैं। इसके चलते विभिन्न तहसीलों में संबंधित उप जिलाधिकारियों को भी अवैध निर्माण पर सुनवाई करने व कार्रवाई की शक्तियां दी गई हैं। साथ ही समय-समय पर इस दिशा में निर्देश भी जारी किए जाते हैं। अवैध प्लाटिंग के तीन अलग-अलग प्रकरण में सुनवाई:- इसी क्रम में उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार ने अवैध प्लाटिंग के तीन अलग-अलग प्रकरण में सुनवाई करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश दिए थे। लिहाजा, गुरुवार को एमडीडीए की टीम ने राजावाला डाकपत्थर में विशाल शर्मा की आठ बीघा, केसरबाग, बाबूगढ़ में राजेंद्र की छह बीघा और इसी क्षेत्र में धीरेंद्र की चार बीघा प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।

अवैध प्लाटिंग पर किए गए सीमांकन, मार्ग आदि पर जेसीबी चलाई गई। कार्रवाई करने वाली टीम में सहायक अभियंता प्रमोद मेहरा, अवर अभियंता जितेंद्र मौर्य, सुपरवाइजर अमरलाल भट्ट आदि शामिल रहे। चकराता रोड पर अवैध रूप से कमर्शियल निर्माण:- इसके अलावा चकराता रोड पर यमुना कालोनी के नजदीक अवैध रूप से कमर्शियल निर्माण किया गया था। संयुक्त सचिव कुश्म चौहान के आदेश क्रम में अवैध निर्माण को सहायक अभियंता राजेंद्र बहुगुणा, अवर अभियंता प्रिंस एवं सुपरवाइजर लीलाधर जोशी की टीम ने सीलिंग की।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Oct 2023 9:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story