Mahakumbh 2025: चेहरे पर परशुराम सा 'तेज', भीम सी 'कद-काठी', जाने कौन हैं महाकुंभ में वायरल हो रहे मस्कुलर बाबा
- चेहरे पर परशुराम सा 'तेज'
- भीम सी 'कद-काठी'
- महाकुंभ में वायरल हो रहे मस्कुलर बाबा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है। इस भव्य आयोजन का साक्षी बनने के लिए दुनियाभर से जनसैलाब यहां उमड़ पड़ा है। दुनिया के कोने कोने से संन्यासी और साधु संत संगम के किनारे पहुंच गए हैं। इस महाकुंभ में आए कई साधु को लेकर इंटरनेट पर काफी चर्चा हो रही है। पहले आईआईटी वाले बाबा फिर छोटू बाबा फिर अब एक और बाबा सोशल मीडिया पर खुब छाए हुए हैं। दरअसल, इनके बारे में सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये महाभारत काल के भगवान परषुराम का अवतार हैं।
कद-काठी देख लोग हो रहे आकर्षित
सोशल मीडिया पर इन दिनों सात फीट हाइट वाले प्रेम गिरी महाराज चर्चा का विषय बने हुए हैं। इंटरनेट पर इनके मस्कुलर बॉडी की खूब बाते हो रही हैं। सोशल मीडिय पर इनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। लोग इनके कद-काठी और चेहरे की तेज से काफी भावुक हो रहे हैं। साथ ही इनके दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इसके अलावा इंटरनेट पर इनकी जिम की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही है। जिसमें वह जिम में कसरत करते दिखाई दे रहे हैं।
कौन हैं मस्कुलर बाबा?
जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के मशहूर मस्कुलर बाबा भारत के नहीं बल्कि रूस के रहने वाले हैं। इन्होंने मशहूर पायलट बाबा से अपनी शिक्षा प्राप्त की है। संन्यासी बनने से पहले ये शिक्षक हुआ करते थे। वह सनातन धर्म से लगभग तीस साल पहले जुड़े थे जिसके बाद उन्होंने अपना सब कुछ छोड़ हिंदु धर्म को अपना लिया। और तब से लेकर अब तक वह एक संन्यासी का जीवन जी रहे हैं।
Created On :   15 Jan 2025 8:54 PM IST