जी20 समिट की तैयारी को लेकर सौंदर्यीकरण के लिए बंद रहेंगे कई मार्ग

जी20 समिट की तैयारी को लेकर सौंदर्यीकरण के लिए बंद रहेंगे कई मार्ग
  • जी-20 के लिए तैयारी करीब करीब पूरी
  • इसका असर नोएडा में भी देखने को मिला रहा

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा में जी20 समिट को लेकर सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है, जिसके चलते डीएनडी फ्लाईओवर से जुड़े कई मार्गों पर बिजली लाइट लगाने का काम किया जाएगा और कुछ मार्ग उसके चलते बंद रहेंगे। नोएडा पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि 27.08.2023 डीएनडी टोल से ग्रेटर नोएडा की ओर उतरने वाले लूप पर पोल से लाईट बदलने का कार्य समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाना है। इसके चलते सभी वाहनों का डीएनडी से ग्रेटर नोएडा की ओर उतरने वाले लूप-वे पर यातायात का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा। वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने के लिए निम्नलिखित मार्गाें का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकते हैं। डीएनडी से चिल्ला रेड लाइट होकर मयूर विहार दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात आश्रम की ओर से आकर डीएनडी टोल से मयूर विहार की ओर जाने वाले मार्ग से गन्तव्य की ओर जा सकेगा।

डीएनडी से सेक्टर 15, 15ए, नोएडा शहर क्षेत्र जाने वाला यातायात डीएनडी टोल से रजनीगंधा चौक जाकर चौक से बाएं मुड़कर डीएससी रोड से गन्तव्य की ओर जा सकेगा। डीएनडी से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात डीएनडी टोल से रजनीगंधा चौक से यू-टर्न लेकर सेक्टर-16ए उतरने वाले लूप से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा। डीएनडी से रजनीगंधा अंडरपास होकर जाने वाला यातायात यथावत गन्तव्य को जा सकेगा। आपातकालीन वाहन को जरूरत के मुताबिक गन्तव्य की ओर भेजा जाएगा। यातायात में असुविधा होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है और असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग किया जा सकता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Aug 2023 3:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story