क्रिकेटर रोहित शर्मा पर टिप्पणी को लेकर बवाल: 'ये शर्मनाक है...', शमा मोहम्मद के बयान पर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस को लगाई लताड़, TMC को भी घेरा

ये शर्मनाक है..., शमा मोहम्मद के बयान पर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस को लगाई लताड़, TMC को भी घेरा

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोम्मद ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन रोहित शर्मा के वजन पर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद इसे लेकर सियासी बखेड़े खड़ा हो गया है। इस पर अब केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस को जमकर लताड़ा है। इस दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष दलों के नेताओं के बयानों को शर्मानाक और दयनीय करार दिया है।

    केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया का हमला

    कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा, "कांग्रेस और टीएमसी को खिलाड़ियों को अकेला छोड़ देना चाहिए क्योंकि वे अपने पेशेवर जीवन को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। विपक्षी पार्टी के नेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान की बॉडी शेमिंग कर रहे हैं और टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठा रहे हैं जो कि न सिर्फ बेहद शर्मनाक है बल्कि पूरी तरह से दयनीय भी है।"

    मनसुख मंडाविया ने कहा, "इस तरह की टिप्पणियां हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और बलिदान को कमतर आंकती हैं। जबकि हमारे खिलाड़ी वैश्विक मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करते हैं।"

    कांग्रेस ने भी लगाई फटकार

    इस बीच कांग्रेस ने रोहित शर्मा पर सोशल मीडिया एक्स पर टिप्पणी करने के लिए शमा मोहम्मद की क्लास लगाई है। कांग्रेस ने शमा मोहम्मद से अपने अकाउंट से पोस्ट को डिलीट करने के लिए कहा है। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने सौगत राय ने मोहम्मद शमा का बचाव किया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस प्रवक्ता ने कुछ भी गलत टिप्पणी नहीं की है। तृणमूल सांसद ने कहा कि उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है।

    कांग्रेस की क्लास लगाने के बाद शमा मोहम्मद ने एक्स से रोहित शर्मा को लेकर किए पोस्ट को डिलीट कर दिया है। बता दें, शमा मोहम्मद ने एक्स पर पोस्ट में लिखा था, "रोहित शर्मा मोटे हैं बतौर खिलाड़ी उन्हें अपना वेट कम करना चाहिए।" उन्होंने आगे कहा, "रोहित शर्मा भारत के अब तक के सबसे अनइंप्रेसिव कप्तान है।"

    मालूम हो कि, कांग्रेस प्रवक्ता का यह बयान रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद आया था। इस मामले पर कांग्रेस के दिग्गज नेता पवन खेड़ा ने एक्स पर पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था, "कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद की तरफ से क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी पर की गई टिप्पणियां पार्टी का ऑफिशियल स्टैंड नहीं हैं।"

    Created On :   3 March 2025 11:15 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story