भीषण दुर्घटना: झारखंड में बड़ा हादसा, लाइन पार करने के दौरान ट्रेन से कटे लोग, 4 की दर्दनाक मौत

झारखंड में बड़ा हादसा, लाइन पार करने के दौरान ट्रेन से कटे लोग, 4 की दर्दनाक मौत
  • झारखंड के सरायकेला के पास हादसा
  • दिल्ली-पुरी उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में 4 लोग
  • मौके पर ही हुई मौत

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के सरायकेला में बड़ा हादसा हुआ है। यहां गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर 4 लोगों की मौत हो गई है। यह भीषण हादसा गुरुवार की शाम 7 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक गम्हरिया रेलवे स्टेशन के वेस्ट यार्ड के करीब रेलवे ट्रैक पार कर समय कुछ लोग डाउन लाइन से जा रही दिल्ली-पुरी उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए टाटानगर जीआरपी प्रभारी गुलाम रब्बानी खान ने बताया कि 'गम्हरिया रेलवे स्टेशन के आगे 3-4 लोग दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। शवों की पहचान की जा रही है। जानकारी स्पष्ट नहीं है कि ये लोग ट्रेन की चपेट में आए हैं या नहीं। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।'

बताया जा रहा है कि शवों के बुरी तरह क्षत-विक्षत हो जाने के चलते उनकी पहचान में समस्या आ रही है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के पास से एक मोबाइल फोन और प्रवेश पत्र मिला है, जो कि बिहार की किसी प्रतियोगी परीक्षा का है। इस देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मरने वाले में से एक शख्स मैट्रिक का परीक्षार्थी रहा होगा।

घना कोहरा रहा वजह!

इस दिल-दहला देने वाले हादसे के पीछे घने कोहरे को माना जा रहा है। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक ट्रैक पार करते समय ये लोग ट्रेन को देख नहीं पाए और उसकी चपेट में आ गए। कहा जा रहा है कि मरने वालों में एक महिला और 3 पुरुष हैं। जिससे यह भीषण हादसा हो गया। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद गम्हरिया थाना पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शवों की पहचान की जा रही है।

गुस्साए ग्रामीण

वहीं इस घटना पर आसपास रहने वाले लोगों ने आक्रोश जताया है। उनका कहना है कि इस रेलवे लाइन के पास कई बस्तियां बसी हुई हैं लेकिन फिर न रेलवे की तरफ से और न ही यहां मौजूद किसी भी कंपनी की ओर से रेलवे ट्रेक पर लाइट की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी यहां ऐसे हादसे हो चुके हैं। इसके अलावा इस ट्रैक के आसपास लूटमारी की घटनाएं तो होती ही रहती हैं।

Created On :   19 Jan 2024 12:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story