केरल के मलप्पुरम जिले में एक पर्यटक नौका डुबने से हुआ बड़ा हादसा, अब तक 18 लोगों की गई जान, पीएम मोदी ने जताया दुख

केरल के मलप्पुरम जिले में एक पर्यटक नौका डुबने से हुआ बड़ा हादसा, अब तक 18 लोगों की गई जान, पीएम मोदी ने जताया दुख
केरल में बड़ा हादसा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल के मलप्पुरम जिले के तनूर के पास नाव पलटने के कारण बड़ा हादसा हो गया है। इस घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। घटनास्थल पर राहत बचाव का कार्य जारी है। कल केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन घटनास्थल का दौरा करेंगे। राज्य के मुख्यमंत्री ने अपने कल के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

बताया जा रहा है कि नाव में करीब 40 लोग सवार थे, जिनमें से अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस बात की जानकारी राज्य के मंत्री वी अब्दुराहमान ने दी।

राहत-बचाव कार्य जारी

हादसा रात के वक्त हुआ है, इसलिए राहत-बचाव कार्य में भी परेशानी हो रही है और राहतकर्मियों को स्थिति का जायजा लगाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अभी लोगों को निकालने के लिए रेस्कयू ऑपेरशन जारी है। बचावकर्मी वहां पर टॉर्च जलाकर डुबे हुए लोगों को खोजने का काम कर रहे हैं।

पीएम ने मुआवजा देने का किया ऐलान

केरल में हुए इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने घटना में मृत लोगों के परिजनों को पीएम रिलीफ फंड से 2 लाख रुपये का मुआवजा देने की बात कही है।

Created On :   7 May 2023 11:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story