महाराष्ट्र सियासत: मंत्रिमंडल विस्तार से पहले चर्चा तेज, BJP- शिवसेना के नेताओं की आई प्रतिक्रिया सामने, जानें किसने क्या कहा?
- महाराष्ट्र मंत्रिमंडल पर चर्चा तेज
- महाजन-माधुरी मिसाल सहित कई विधायकों का रिएक्शन
- मुझे फोन नहीं आया- राजे भोसले
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार का समय पास आता जा रहा है। ऐसे में किस नेता को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज चल रही है। इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के नेताओं ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अपना-अपना रिएक्शन दिया है। इनमें गिरीश महाजन, माधुरी मिसाल, भरतशेठ गोगावले सहिता कई नेताओं का नाम शामिल हैं।
भाजपा नेता का मंत्रिमंडल पर बयान
राज्य मंत्रिमंडल विस्तार से पहले भारतीय जनता पार्टी के विधायक गिरीश महाजन ने कहा- राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने मुझे फोन किया और बताया कि मुझे शाम 4 बजे (महाराष्ट्र के मंत्री के रूप में) शपथ लेनी है। मैं तीसरी बार मंत्री पद की शपथ लूंगा। मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं।
BJP विधायक मिसाल ने क्या कहा?
राज्य मंत्रिमंडल विस्तार से पहले बीजेपी नेता माधुरी मिसाल ने कहा- मुझे अभी पता चला कि मेरा नाम भी सूची में है (नवगठित महायुति सरकार में कैबिनेट मंत्रियों की सूची में)। शपथ ग्रहण समारोह शाम 4 बजे होगा। हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है। पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे पूरा करूंगी।
यह भी पढ़े -'शोमैन' को यंग मैन का अनोखा ट्रिब्यूट, दीवार पर कोयले से उकेरा राज कपूर का चित्र
भरतशेठ गोगावले की प्रतिक्रिया
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर शिवसेना एमएलए भरतशेठ गोगावले ने कहा- शपथ समारोह आज शाम 4 बजे होगा। इसलिए, हम सभी नागपुर आए हैं। 7 लोग नए हैं और 5 को दोहराया जा रहा है।
'मुझे फोन नहीं आया'
भारतीय जनता पार्टी के विधायक शिवेंद्र राजे भोसले ने कहा- मुझे अभी तक कोई फोन नहीं आया है। देखते हैं क्या होता है। निर्वाचन क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को उम्मीदें हैं लेकिन हर कोई देवेंद्र फडणवीस के फैसले का पालन करेगा, वह जो भी फैसला करेंगे।
Created On :   15 Dec 2024 11:46 AM IST