महाकुंभ में आगजनी का सिलसिला जारी: मेला क्षेत्र के सेक्टर 8 में लगी आग, मौके पर पहुंची रेसक्यू टीम, एक महीने में 5वीं घटना

मेला क्षेत्र के सेक्टर 8 में लगी आग, मौके पर पहुंची रेसक्यू टीम, एक महीने में 5वीं घटना
  • महाकुंभ मेले में फिर लगी आग
  • सेक्टर 8 में आग लगने से जला सामान
  • आग बूझाने के लिए पहुंची रेस्क्यू टीम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में एक बार फिर से आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया है। कुंभ मेला के सेक्टर 8 स्थित बजरंग दास मार्ग पर आग लगी है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बाइक की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। इसके बाद टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। बता दें, महाकुंभ मेले में आगजनी की यह 5वीं घटना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाकुंभ मेले क्षेत्र के सेक्टर 8 में निजी संस्था के शिविर में आग लगी है। इसके चलते टेंट और अन्य सामान जलकर राख हो गए हैं। फिलहाल, राहत वाली बात यह है कि फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया है। इसके अलावा घटना में किसी के हाताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

सेक्टर 18-19 में लगी थी आग

इस घटना से दो दिन पहले महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 18 और 19 के बीच आग लगने का मामला सामने आया था। इन सेक्टर में बने कई टेंट जलकर राख हो गए थे। आग लगने से श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया था।

इसके लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने आग पर काबू पा लिया था। इस दौरान किसी के हाताहत होने की खबरें सामने नहीं आई थी। हालांकि, टेंट में मौजूद श्रद्धालुओं और साधु-संतों के सामान जलकर राख हो गए थे।

सेक्टर 18 में दूसरी बार लगी आग

दरअसल, इससे पहले भी महाकुंभ मेले के सेक्टर 18 में आग चुकी है। मेले क्षेत्र में शंकराचार्य मार्ग पर स्थित हरिहरानंद कैंप में 20 से ज्यादा टेंट में आग लगी गई थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम फौरन हरकत में आ गई थी। उन्होंने कुछ ही समय के अंदर आग पर काबू पा लिया था। इस घटना में भी किसी के हाताहत होने का मामला सामने नहीं आया था।

महाकुंभ में सिलिंडर फटने से हादसा

इस घटना से पहले 19 जनवरी को महाकुंभ के सेक्टर 19 के कैम्प क्षेत्र में 3 गैस सिलेंडरों के फटने के बाद आग लग गई थी। फायर विभाग की तुरंत प्रतिक्रिया की वजह से आग पर जल्द काबू पा लिया गया और उसमें भी कोई हताहत नहीं हुआ था। हालांकि, लगातार आग की इन घटनाओं ने महाकुंभ मेले में सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Created On :   17 Feb 2025 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story