मौसम अलर्ट: अप्रैल में खूब तपेगा मध्यप्रदेश, 45 डिग्री के पार पहुंचेगा पारा, हीटवेव से रातें भी होंगी गर्म

अप्रैल में खूब तपेगा मध्यप्रदेश, 45 डिग्री के पार पहुंचेगा पारा, हीटवेव से रातें भी होंगी गर्म
  • और सालों के मुकाबले ज्यादा तपेगा अप्रैल
  • महीने के अंत तक 45 डिग्री पार कर जाएगा तापमान
  • हीटवेव की वजह से दिन के साथ रातें भी रहेंगी गर्म

डिजिटल डेस्क, भोपाल। अप्रैल के महीने में मध्यप्रदेश खूब तपेगा और सबसे ज्यादा गर्मी पड़ेगी ग्वालियर-चंबल इलाके में। मौसम विभाग के मुताबिक एमपी के ग्वालियर रीजन में अप्रैल के अंतिम दिनों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जाएगा। वहीं ग्वालियर के अलावा भिंड, दतिया, मुरैना, श्योपुरकलां, भिंड, दतिया, मुरैना, श्योपुरकलां में भी पारा 45-47 डिग्री तक रहने का अनुमान है। इस दौरान हीटवेव चलने की संभावना भी विभाग ने जताई है।

मौसम केंद्र भोपाल के मुताबिक इस साल अप्रैल में तेज गर्मी पड़ने की संभावना है। हीटवेव चलने की वजह से दिन के साथ-साथ रातें भी गर्म रहेंगी। हर बार की तरह इस बार भी अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह से तापमान बढ़ने लगेगा। इस दौरान तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा। अभी जिन शहरों में तापमान 38 से 40 डिग्री है वहां यह 43 से 45 डिग्री सेल्सियस तक हो जाएगा। सबसे ज्यादा तापमान भिंड और ग्वालियर जिले में बढ़ेगा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक यहां अप्रैल के अंत में तापमान क्रमश: 47 व 46 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का नहीं होगा असर

विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में आने वाले 3 से 4 दिनों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने वाले हैं। अक्सर इनका असर 2 से 3 दिन बाद प्रदेश में दिखाई देता है। लेकिन इस बार इनका असर उतना नहीं रहेगा। विभाग के मुताबिक इस दौरान बारिश होने के चांसेज भी बेहद कम हैं।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को आईएमडी यानी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश में पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस साल ज्यादा गर्मी पड़ने की भविष्यवाणी की थी। मौसम विभाग के मुताबिक इस साल पिछले साल से भी ज्यादा गर्मी पड़ सकती है। इस बार अप्रैल से लेकर जून महीने तक सामान्य से ज्यादा तापमान रहने की संभावना है। वहीं इस बार हर बार के जैसे लू भी ज्यादा चलने की आसार विभाग ने जताएं हैं। हर साल औसतन 8 दिन रहने वाली लू इस बार 20 दिनों तक रह सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन दिन महीनों में मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र समेत देश के 6 राज्यों में भीषण गर्मी रहेगी। यहां अगले सप्ताह में तापमान 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। अप्रैल से लेकर जून महीने के दौरान भारत के अधिकांश भागों में रात और दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है। जिन राज्यों में गर्मी का इफेक्ट सबसे अधिक रहने वाला है वह हैं - मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और ओडिशा हैं। विभाग के मुताबिक, इस साल मैदानी भागों में करीब तीन सप्ताह लू भी चलेगी।

Created On :   2 April 2024 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story