प्रदूषित शहर: दुनिया के 10 प्रदूषित शहरों की सूची जारी, फर्स्ट पर राजधानी दिल्ली, टॉप-5 में भारत के तीन शहर

दुनिया के 10 प्रदूषित शहरों की सूची जारी, फर्स्ट पर राजधानी दिल्ली, टॉप-5 में भारत के तीन शहर
  • प्रदूषित शहरों की सूची जारी
  • टॉप-5 में भारत के तीन शहर मौजूद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वर्तमान समय में पूरी दुनिया के लिए वायु प्रदूषण बड़ा चुनौती बना हुआ है। विश्व के कई देश वायु प्रदूषण से निपटने के लिए अहम कदम उठा रही है ताकि स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सके। हवा खराब होने की वजह से लोगों को अलग-अलग बीमारियों से जूझना भी पड़ रहा है। अब इसी कड़ी में एफपी न्यूज एजेंसी ने दुनिया के 10 ऐसे शहरों के नामों का एलान किया है जिनकी हवा बेहद ही खराब है जहां रहना सेहत के लिए खतरे से भरा है। इन टॉप 10 शहरों में भारत से ही तीन ऐसे शहर शामिल हैं जिनकी एक्यूआई बेहद खराब है।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, दुनिया के सबसे खराब हवा राजधानी दिल्ली की है। जिसकी मौजूदा एक्यूआई 519 है। दूसरे स्थान पर पाकिस्तान का लौहार है जहां की हवा गुणवत्ता 283 है। तीसरे स्थान पर कोलकाता, चौथे पर मुंबई है। इनके अलावा पांचवे पर कुवैद की कुवैद सिटी, छठे पर बांग्लादेश की राजधानी ढाका, सातवें पर ईराक की राजधानी बागदाद, आठवें पर इंडोनेशिया की राजधानी जाकार्ता और नवे पर कतर का दोहा जबकि दसवें पर चीन का वुहान शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित है।

राजधानी दिल्ली की हवा करीब एक हफ्ते से जस के तस बनी हुई है। दिल्ली सरकार ने कंस्ट्रक्शन पर रोक, पॉलिथीन का इस्तेमाल, खुदाई, जैसे तमाम चीजों पर रोक लगा दी है जिससे प्रदूषण और न फैल सके।

दिल्ली में इन कामों पर रोक

  • बोरिंग-ड्रिलिंग के कामों पर रोक
  • निर्माण और बिल्डिंग संचालन सहित तमाम कार्यों पर रोक
  • तबाही से जुड़े कामों पर रोक
  • परियोजना स्थल के अंदर या बाहर कहीं भी निर्माण संबंधी साम्रगी की लोडिंग पर पूरी तरह से रोक
  • कच्चे माल को एक जगह से दूसरे जगह तक ले जाने पर रोक
  • कच्ची सड़कों पर वाहनों की आवजाही पर रोक
  • पैचिंग प्लांट के संचालन पर रोक
  • वाटर प्रूफिंग के कामों पर रोक पेंटिंग और पॉलिशिंग के कार्यों पर रोक

Created On :   6 Nov 2023 10:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story