आसमान ने ढाया कहर: गाडरी ढाना और बिजोरी गुमाई में गिरी आकाशीय बिजली, 2 की मौत 5 लोग झूलसे

गाडरी ढाना और बिजोरी गुमाई में गिरी आकाशीय बिजली, 2 की मौत 5 लोग झूलसे
  • गाडरी ढाना और बिजोरी गुमाई में गिरी आकाशीय बिजली
  • आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत और 5 लोग झूलसे
  • अचानक आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। तेज आंधी और बारिश के दौरान बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं। जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर गाडरीढाना में खेत में फल्ली तोड़ रहे परिवार के सदस्यों पर बिजली गिर गई। इस हादसे में 62 वर्षीय राया पति किसन भलावी की मौत हो गई। जबकि खेत में मौजूद बुजुर्ग महिला सुकरवती कुमरे व चार बच्चे युग भलावी, तरुण उईके, कुणाल उईके, शिवा कुमरे बुरी तरह झुलस गए। इनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

बताया जाता है कि दोनों बुजुर्ग महिलाएं व चार बच्चे खेत में फल्ली उखाड़ रहे थे। तभी तेज आंधी व बारिश के दौरान वे मंदिर के पास छिप गए थे। अचानक आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। चार बच्चों समेत एक अन्य बुजुर्ग महिला बुरी तरह से झुलस गई। सभी झुलसे लोगों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिजोरी गुमाई में बुजुर्ग की मौत

उमरेठ के बिजोरी गुमाई में मंगलवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से 60 वर्षीय गुरुप्रसाद पिता हीरा पवार की मौत हो गई।

Created On :   19 Jun 2024 9:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story