अंतरराष्ट्रीय दौरा: चीन दौरे पर 17 दिंसबर को रवाना होंगे NSA अजीत डोभाल, LAC मुद्दे को लेकर करेंगे चर्चा

चीन दौरे पर 17 दिंसबर को रवाना होंगे NSA अजीत डोभाल, LAC मुद्दे को लेकर करेंगे चर्चा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल 17 दिसंबर को दो से तीन दिवसीय दौरे पर चीन रवाना होंगे। इस दौरान वह भारत-चीन को लेकर द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

सूत्रों की मुताबिक, अजीत डोभाल चीन केविदेश मंत्री वांग के साथ भी मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान वह चीनी विदेश मंत्री के साथ भारत-चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेख (एलएसी) के मुद्दे को हल करने पर चर्चा करेंगे। इस संबंध में चीन में विशेष प्रतिनिधि वार्ता का आयोजन किया जाएगा।

माना जा रहा है कि चर्चा के दौरान अजीत डोभाल डेमचोक और देपसांग इलाकों में भारत-चीन की सेनाओं के सफलतापूर्वक डिसंइगेजमेंट को हल करेंगे। गौरतलब है कि गलवान मुद्दे के बाद दोनों देशों के बीच पहली विशेष प्रतिनिधि वार्ता होने जा रहा है। इससे पहले साल 2019 में आखिरी बार यह बैठक आयोजित की गई थी।

आजतक के मुताबिक, इस आयोजन में दोनों देश आगे की बातचीत के लिए संभावनांए के अवसर ढूंढेंगे । माना जा रहा है कि दोनों देश बफर जोन के निर्माण से जुड़ा अहम फैसला ले सकते हैं। इस दौरान कोर कमांडर स्तर की बैठक भी बुलाई जा सकती है। इस बैठक में भारत-चीन सीमा की स्थिति की अधिक स्थिरता और स्पष्टता पर चर्चा हो सकती हैं।

इस मुद्दे पर वर्किंक मैकेनिज्म फॉर कंसल्टेशन एंड कोऑर्डिनेशन (WMCC) की बैठक में दोनों देशों आपसी सहमति पर बड़ा फैसला ले सकते हैं। फिलहाल, इस मुद्दे पर भारत और चीन स्थायी समाधान के अवसर तलाश रहे हैं। जिससे एलएसी की वजह से विवाद को हल किया जा सकें।

बीते दिन विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत और चीन के बीच एलएसी मुद्दे पर अपनी बात रखी थी। इस दौरान उन्होंने भारत और चीन के बीच संतुलन कायम करने पर जोर दिया था। उन्होंने कहा था कि यह संतुलन देशों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। हालांकि, इस कायम करना कोई आसान काम नहीं होगा।

Created On :   16 Dec 2024 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story