केरल में भीषण विस्फोट: मंदिर उत्सव में आतिशबाजी के वक्त बड़ा ब्लास्ट, सैकड़ों से ज्यादा घायल, 8 की हालत गंभीर, अस्पताल में इलाज जारी

मंदिर उत्सव में आतिशबाजी के वक्त बड़ा ब्लास्ट, सैकड़ों से ज्यादा घायल, 8 की हालत गंभीर, अस्पताल में इलाज जारी
  • कासरगोड जिले में बड़ा हादसा
  • पटाखों में आग लगने से भीषण ब्लास्ट
  • 150 से ज्यादा लोग घायल, दर्जनों की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल के कासरगोड जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। नीलेश्वरम में सोमवार (28 अक्टूबर) देर रात आतिशबाजी के दौरान बड़ा ब्लास्ट हुआ। इस हादसे में 150 सी भी ज्यादा लोगों के घायल होने की जनकारी है। वहीं, 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जख्मियों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक, नीलेश्वर के पास एक मंदिर में उत्सव हो रहा था, जिसमें भीड़ उमड़ी थी। तभी वहां एक बड़ा विस्फोट हुआ। घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के अलग-अलगल हॉस्पिटल्स में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़े -चैनल में हुआ ब्लास्ट का वीडियो अपलोड, दिल्ली पुलिस ने लिखी टेलीग्राम को चिट्ठी, मांगी 'जस्टिस लीग इंडिया' चैनल की जानकारी

यह भी पढ़े -पुणे ब्लास्ट केस में मेमन को जमानत, विशेष समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ याचिका, दरगाह अवैध निर्माण पर कार्रवाई नहीं होने से फटकार

आतिशबाजी के गोदाम में लगी आग

जानकारी के मुताबिक, मूवलमकुझी चामुंडी थेय्यम उत्सव के वक्त पटाखों में आग लगने से हादसा हुआ। कासरगोड जिला के कलेक्टर इंपाशेखर कलिमुक ने बताया कि नीलेश्वर में मंदिर की आतिशबाजी के गोदाम में आग लगी थी। साथ ही, उन्होंने जानकारी दी कि पटाखे फोड़ने की अनुमति नहीं ली गई थी। ब्लास्ट के बाद आयोजकों को हिरासत में लिया गया है।

फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग

ब्लास्ट की जानकारी मिलते ही पुलिस, कलेक्टर और दमकल टीम मौके पर पहुंचे। भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों ने भी काफी मदद की। बता दें कि, घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

Created On :   29 Oct 2024 10:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story