katra bus accident: 'बस दुर्घटना से अत्यंत दुखी हूं..मृतक ड्राइवर के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं', कटरा बस हादसे पर बोले सीएम उमर अब्दुल्ला

बस दुर्घटना से अत्यंत दुखी हूं..मृतक ड्राइवर के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं, कटरा बस हादसे पर बोले सीएम उमर अब्दुल्ला
  • जम्मू-कश्मीर के कटरा में हुआ बड़ा हादसा
  • बस ड्राइवर की हुई मौत
  • सीएम और उपराज्यपाल ने जताया दुख

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के मांडा इलाके में शनिवार शाम को बड़ा हादसा हो गया है। कटरा से जम्मू जा रही तीर्थयात्रियों की एक बस मांडा इलाके के पास खाई में गिर गई। जिसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। हताहत की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि बस डिसबैलेंस हो होकर खाई में गिरी है। इस घटना में बस ड्राइवर की मौत हो गई वहीं कई यात्री घायल हो गए हैं।

सीएम ने जताया दुख

इस दर्दनाक हादसे पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने दुख जताया है। सीएमओ ने ट्वीट कर कहा, "मांडा में हुई बस दुर्घटना से अत्यंत दुःखी हूं। इस दुखद घटना में अपनी जान गंवाने वाले ड्राइवर के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। शुक्र है कि सभी घायल यात्री स्थिर हैं और उन्हें चिकित्सा सुविधा मिल रही है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बचाव दल और अधिकारियों के त्वरित और सराहनीय प्रयासों के लिए उनका आभारी हूं। मेरा कार्यालय संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है।"

उनके अलावा उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से भी इस हादसे को लेकर ट्वीट किया गया। जिसमें कहा गया, "जम्मू के मांडा में हुई सड़क दुर्घटना दुखद है...मुझे उम्मीद है कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे। मैंने वरिष्ठ अधिकारियों को घायल तीर्थयात्रियों को हर संभव मदद देने का निर्देश दिया है।" घटना के समय सिटी नॉर्थ जम्मू SP विवेक शेखर ने बताया था कि बस में सवार 19 लोग सवार थे।

Created On :   23 Feb 2025 1:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story