जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा: कठुआ के एक घर में लगी भीषण आग, दम घुटने से 6 लोगों की मौत, मृतकों में बच्चे भी शामिल

कठुआ के एक घर में लगी भीषण आग, दम घुटने से 6 लोगों की मौत, मृतकों में बच्चे भी शामिल
  • शिव नगर के घर में लगी आग
  • धुएं से घुटा 6 लोगों का दम, मौत
  • डॉक्टर ने की पुष्टि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कठुआ से हादसे की बड़ी खबर सामने आई है। शिव नगर के एक घर में देर रात आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि 4 लोग अभी भी बेसुध हैं। हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है। जानकारी के मुताबिक, जिस घर में हादसा हुआ वह सेवानिवृति डीएसपी अवतार कृष्ण के पुत्र केशव रैना (81) का है। कठुआ जीएमसी अस्पताल के डॉ. सुरिंदर अत्री ने 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

6 लोगों की मौत

कठुआ जीएमसी अस्पताल के डॉ. सुरिंदर अत्री ने जानकारी दी कि सभी लोगों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। उन्होंने कहा कि- यह एक दुखद घटना है। यह आग रेंटेड हाउस में लगी है। हमारे असिस्टेंट मैट्रन तीन चार महीने पहले रिटायर हुई थीं। किराए के मकान में ही यह घटना घटी। इस घटना में कुल छह लोगों की जान चली गई। बचे हुए तीन लोग अभी खतरे से बाहर हैं। कहा जा रहा है कि उनके घर में किसी प्रकार की जोत या आग जलती थी, जिससे फर्नीचर और अन्य सामग्री में आग लग गई। यह आग पूरी तरह से उनके कमरे में फैल गई और इसका असर उनके आसपास के कमरे पर भी पड़ा, जिससे घबराहट और धुएं से ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े -जम्मू कश्मीर पुंछ में 'प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना' के जरिए मुस्लिम महिलाएं हो रही प्रशिक्षित, पीएम मोदी का जताया आभार

दम घुटने से हुई मौत

एमसी के प्रिंसिपल एसके अत्री ने बताया, “इस घटना में जलने के कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं, बल्कि धुएं के कारण हुई दम घुटने की वजह से यह हादसा हुआ। यह सब एक ही कमरे में सोते हुए हुआ। यह घटना रात लगभग 2:21 बजे के आसपास हुई। फोन पर उन्हें इस घटना की सूचना दी गई। कॉल के बाद तुरंत प्रशासन और पुलिस से संपर्क किया गया और बाद में लोग अस्पताल लाए गए। अस्पताल पहुंचने पर छह लोगों की मृत्यु हो चुकी थी। इनमें से एक व्यक्ति हाल ही में मेडिकल विभाग से रिटायर हुआ था। मरने वालों में असिस्टेंट मैट्रन का पति, उनकी एक बेटी जो अविवाहित थी, और उनके भाई के दो बच्चे शामिल थे।”

Created On :   18 Dec 2024 11:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story