पलट गया ट्रक: कर्नाटक में हुआ बड़ा हादसा, किसानों के साथ फल-सब्जियों से भरा ट्रक खाई में गिरा, 10 लोगों की मौके पर मौत, कई अब भी घायल

कर्नाटक में हुआ बड़ा हादसा, किसानों के साथ फल-सब्जियों से भरा ट्रक खाई में गिरा, 10 लोगों की मौके पर मौत, कई अब भी घायल
  • बुधवार को हुआ ट्रक हादसा
  • कर्नाटक में एक ट्रक 50 मीटर खाई में जा गिरा
  • 10 लोगों की मौत, 20 घायल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक में बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। किसानों के साथ फल-सब्जियों से भरा एक ट्रक 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। जिससे करीब दस लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और कई अन्य लोग घायल बताए गए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। उत्तर कर्नाटक के पुलिस अधीक्षक एम. नारायण से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया है कि, सभी पीड़ित लोग फल बेचने वाले थे और सावनूर से सेल्लापुरा मेले में फल बेचने जा रहे थे। सावनूर से हुबली मार्ग पर जंगली क्षेत्र से जाने के समय ये हादसा हुआ है।

एम नारायण ने आगे बताया है कि, सुबह करीब साढ़े पांच बजे ही ट्रक चलाने वाले ने दूसरे वाहन को जगह देने के चक्कर में ट्रक को मोड़ा लेकिन ज्यादा मोड़ देने के चलते ट्रक 50 मीटर गहरी घाटी में जाकर गिर गया। उन्होंने कहा कि, सड़क पर घाटी की तरफ कोई सुरक्षा दीवार भी नहीं है।

घायलों का जारी है इलाज

अधिकारियों ने बताया है कि, आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई थी और दो लोगों ने हॉस्पिल ले जाते समय ही अपना दम तोड़ दिया था। घायलों को हुबली के कर्नाटक मेडिकल कॉलेज एवं अनुसंधान संस्थान हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

मौके पर पहुंची पुलिस

मौके पर ही पुलिस और अफसरों की टीम पहुंची थी और खाई से सभी लोगों को निकाला गया था। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। शवों का पोस्टमॉर्टम शुरू कर दिया गया है। जिसके बाद ही पुलिस ने कहा है कि, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घायलों के मुआवजे भी सरकार की तरफ से मांगे जाएंगे।

Created On :   22 Jan 2025 10:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story