Waqf Bill: वक्फ बिल को लेकर जेडीयू ने अपना स्टैंड किया क्लियर, मोदी सरकार का साथ देने का किया वादा, कल लोकसभा में पेश होगा विधेयक

- वक्फ बिल को लेकर जेडीयू ने अपना स्टैंड किया क्लियर
- मोदी सरकार का साथ देने का किया वादा
- कल लोकसभा में पेश होगा विधेयक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल बुधवार को लोकसभा में पेश होने वाला है। इस बीच अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने वक्फ बिल पर अपना रुख साफ करते हुए मोदी सरकार को समर्थन देने का फैसला किया है।
लोकसभा में जेडीयू के मुख्य सचेतक सुनील कुमार ने व्हिप जारी कर पार्टी के सभी सांसदों को 2 से 4 तक सदन में मौजूद रहने का कहा है। साथ ही, वक्फ बिल को लेकर मोदी सरकार को समर्थन देने को कहा है।
जेडीयू ने बिल का समर्थन करने का किया फैसला
वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा में बुधवार को चर्चा के लिए पेश किया जाएगा। इस बिल का विरोध विपक्षी दल और बड़ी संख्या में मुस्लिम संगठन कर रहे हैं। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भी इसका मुद्दा गूंजने वाला है। इस बीच सीएम नीतीश ने अपना रुख साफ करते हुए बिल का समर्थन करने का फैसला किया है।
बता दें कि, जेडीयू पार्टी के अंदर भी वक्फ बिल को लेकर घमासान मचा हुआ है। खासकर पार्टी के मुस्लिम नेता इस बिल का विरोध कर रहे हैं। जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस और पूर्व सांसद अहमद अशफाक करीम ने तो खुले तौर पर इसका विरोध किया। हालांकि, शीर्ष नेतृत्व ने अब समर्थन देने को कहा है।
Created On :   1 April 2025 10:43 PM IST