Gujarat fighter plane accident: गुजरात के जामनगर में क्रैश हुआ जगुआर फाइटर जेट, एक पायलट की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

- गुजरात के जामनगर में बड़ा हादसा
- वायुसेना का जगुआर फाइटर जेस हुआ दुर्घटनाग्रस्त
- क्रैश के बाद हुए प्लेन के टुकड़े
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात के जामनगर में बुधवार देर रात बड़ा हादसा हुआ। शहर के बाहरी इलाके में बुधवार देर रात एयरफोर्स का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया है। घटना कालावड रोड पर सुवरदा गांव में पास हुई। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
टुकड़ों में बंटा प्लेन
क्रैश होने के बाद फाइटर जेट कई टुकड़ों में बंट गया। इसके बाद प्लेन में आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया। घटना के बारे में जामनगर एसपी प्रेम सुख डेलू ने बताया, "वायुसेना के (जगुआर) ट्रेनर विमान में दो पायलट सवार थे। एक को बचा लिया गया है और उसे अस्पताल ले जाया गया है। दूसरे पायलट को बचाने के लिए अभियान जारी है..."
वहीं जामनगर डीएम और कलेक्टर के.बी. ठक्कर ने कहा, "आज जामनगर में वायु सेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। एक पायलट को रेस्क्यू कर लिया गया है और उसे अस्पताल भेजा गया है। खुले मैदान में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।"
#WATCH गुजरात: वीडियो जामनगर से है, जहां एक जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जामनगर SP प्रेम सुख डेलू ने बताया, "वायुसेना के (जगुआर) ट्रेनर विमान में दो पायलट सवार थे। एक को बचा लिया गया है और उसे अस्पताल ले जाया गया है। दूसरे पायलट को बचाने के लिए अभियान जारी है..." pic.twitter.com/5UCo5GV4be
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
बता दें कि इससे पहले इसी साल 7 मार्च को हरियाणा के पंचकूला में तकनीकी खराबी के चलते वायुसेना का फाइटर जेट क्रैश हो गया था। यह जेट अंबाला एयरबेस से ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी। हादसे में पायलट जेट से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक प्लेन में जैसे ही खराबी आई पायलट विमान को रिहायशी इलाके से दूर ले गया था, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
Created On :   3 April 2025 12:34 AM IST