जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: प्रियंका गांधी के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग रोके जाने पर भड़के राहुल गांधी, जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

प्रियंका गांधी के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग रोके जाने पर भड़के राहुल गांधी, जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
  • हेलीकॉप्टर में आई थी तकनीकी दिक्कत
  • नेता प्रतिपक्ष ने लगाए प्रचार में बाधा डालने के आरोप
  • इलेक्शन कमिशन को किया सूचित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अंतिम चरण की वोटिंग से पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। विपक्ष के नेता का दावा है कि प्रशासन ने उनके जम्मू-कश्मीर में किए जाने वाले प्रचार-प्रसार में रुकावट पहुंचाने की कोशिश की है। दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को कठुआ जिले के बिलावर और बिश्नाह विधानसभा क्षेत्रों में रैली को संबोधित करने के लिए गई थीं। हालांकि, प्रियंका गांधी के इस प्लान पर पूरी तरह पानी फिर गया क्योंकि उनके हेलीकॉप्टर को वहां लैंड नहीं करने दिया गया। जिसके बाद गुस्साए राहुल गांधी ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बहन के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग में मदद नहीं की गई।

यह भी पढ़े -राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान समारोह एवं संगीत संध्या में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, बोले - 'लता दीदी के जीवटता उनकी आवाज में देती है सुनाई'

हेलीकॉप्टर में आया था टेकनिकल फॉल्ट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी चंब और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करने गए थे। लेकिन उनके हेलीकॉप्टर में कुछ टेकनिकल फॉल्ट आ गया था। आपको बता दें कि, हेलीकॉप्टर को लैंड ना किए जाने देने पर जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा नाराज नजर आए। उन्होंने प्रशासन से इस चीज को लेके एक्सप्लेनेशन मांगा है। साथ ही, उन्होंने इलेक्शन कमिशन से इस मामले में इन्क्वायरी करने के लिए भी गुजारिश की है।

यह भी पढ़े -यूपी, एमपी में भारी बारिश का कहर जारी, प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की चेतावनी, जानें और राज्यों के मौसम अपडेट

कब होगी अंतिम चरण के लिए वोटिंग?

90 सीटों वाले जम्मू-कश्मीर में 1 अक्टूबर को तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग होनी है। राज्य में कुल 40 सीटों पर मतदान होंगे। इनमें उधमपुर पश्चिम, पवन गुप्ता, चिनानी, बलवंत सिंह मनकोटिया, रामनगर, सुनील, भारद्वाज, बनी, जीवन लाल, बिलावर, सतीश शर्मा, बसोहली, दर्शन सिंह, जसरोटा, राजीव जसरोटिया, हीरानगर, एडवोकेट विजय कुमार शर्मा, रामगढ़, डॉ. देविंदर कुमार मणियाल, सांबा, सुरजीत सिंह सलाथिया, विजयपुर, चंद्र प्रकाश गंगा, सुचेतगढ़, घारू राम भगत, आरएस पुरा जम्मू दक्षिण, डॉ. नरिंदर सिंह रैना, जम्मू पूर्व, युद्धवीर सेट्ठी, नगरोटा, डॉ. देविंदर सिंह राणा, जम्मू पश्चिम, अरविंद गुप्ता, जम्मू उत्तर, शाम लाल शर्मा, अखनूरच, मोहन लाल भगत, छम्ब और राजीव शर्मा शामिल हैं। वहीं, 8 अक्टूबर को नतीजों का एलान होगा।

यह भी पढ़े -बांग्लादेश के खिालफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, मयंक यादव और नितीश रेड्डी को मिला पहला मौका

Created On :   29 Sept 2024 5:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story