जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव: सेकंड फेज में शाम 5 बजे तक 54% मतदान, रियासी में 71.81% वोटिंग, श्रीनगर में रफ्ता सबसे स्लो
- 6 जिलों की 26 सीटों पर मतदान
- बनाए गए 3500 मतदाता केंद्र
- सुरक्षा बल तैनात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 90 सीटों वाले जम्मू-कश्मीर में 6 जिलों की 26 सीटों पर दूसरे चरण कि वोटिंग हुई। इन सीटों में से 15 कश्मीर और 11 जम्मू की सीटों पर मतदान जारी है। दूसरे चरण में कुल 239 कैंडिडेट्स अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिसमें से 233 पुरष और 6 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, 25 लाख मतदाता इस चुनाव में हिस्सा लिया। रियासी में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई, तो वहीं श्रीनगर में सबसे कम।
आपको बता दें कि, जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर की 8 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। दूसरी ओर सबसे कम सीटों वाले गांदरबल में सिर्फ 2 सीटों पर वोटिंग हुई। इसके अलावा बडगाम जिले की 5, रियासी जिले की 3, राजौरी जिले की 5 और पुंछ जिले की 3 सीटों पर मतदान हुआ। बता दें, 26 विधानसभा सीटों पर 3,500 पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे। जिन पर 13,000 से भी ज्यादा मतदान कर्मचारियों को तैनात किया गया था।
यह भी पढ़े -पुणे ब्लास्ट केस में मेमन को जमानत, विशेष समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ याचिका, दरगाह अवैध निर्माण पर कार्रवाई नहीं होने से फटकार
सुरक्षा बल तैनात
जम्मू-कश्मीर के जिन जिलों में मतदान हो रहे हैं वह आतंकी घटनाओं को लेकर ज्यादा चर्चा में रहते हैं। हाल ही में राजौरी, रियासी और पुंछ में इसी तरह की घटनाएं देखने को मिली हैं। ऐसे में इन जिलों की सुरक्षा एक बड़ा सवाल है। जानकारी के मुताबिक, लोगों की सेफ्टी के लिए बड़ी संख्या में पुलिस, सशस्त्र पुलिस बल और केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बल के जवान तैनात थे।
यह भी पढ़े -भूतपूर्व सैनिकों का कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकता- मुख्यमंत्री मोहन यादव
Live Updates
- 25 Sept 2024 9:38 AM IST
उमर अब्दुल्ला ने की फर्स्ट फेज इलेक्शन की तारीफ
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और गंदेरबल व बडगाम विधानसभा सीट से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने पहले चरण की सराहना करते हुए कहा- हम 10 साल से जम्मू-कश्मीर में चुनाव का इंतजार कर रहे हैं । पहला चरण अच्छा रहा है। हमें दूसरे चरण से भी अच्छे मतदान की उम्मीद है।
- 25 Sept 2024 9:17 AM IST
जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंदर रैना ने डाला वोट
राजौरी जिले के नौरोरा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंदर रैना ने वोट डाला। उन्होंने मतदान के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई।
#nowshera: जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रमुख और नौशेरा सीट से पार्टी के उम्मीदवार #रविंदर_रैना ने अपना वोट डाला और इंक लगी उंगली दिखाई। #JammuKashmirElections2024 #JammuAndKashmirElections #JammuKashmir @BJP4India @RavinderRaina #2ndPhase #voting pic.twitter.com/hs85dLfhU2
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) September 25, 2024 - 25 Sept 2024 9:08 AM IST
JKNC उम्मीदवार अब्दुल रहीम राथर ने वोट डालने के बाद लोगों से की अपील
बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ विधानसभा क्षेत्र से जेकेएनसी कैंडिडेट अब्दुल रहीम राथर ने अपना वोट डालने के बाद कहा- यह खुशी की बात है कि जम्मू-कश्मीर की आवाम को 10 साल बाद मतदान करने का मौका मिल रहा है। पिछले 10 सालों से यहां की जनता को काफी मुश्किलों और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आगे लोगों से अपील करते हुए कहा कि वोट एक कीमती चीज है तो सभी को मतदान करने आना चाहिए।
- 25 Sept 2024 8:56 AM IST
हब्बाकदल के लोग लाएंगे बदलाव- PDP कैंडिडेट आरिफ लाइग्रो
श्रीनगर से हब्बाकदल विधानसभा सीट से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) कैंडिडेट आरिफ लाइग्रो ने कहा- काफी वक्त के बाद यहां मतदान हो रहे हैं, लोग चुनाव का इंतजार कर रहे थे। हमें उम्मीद है कि लोग हमें प्यार देंगे और हब्बाकदल के लोग बदलाव लाएंगे।
- 25 Sept 2024 8:51 AM IST
मेंढर से नेशनल कॉन्फ्रेंस कैंडिडेट जावेद राणा ने दावा वोट
पूंछ जिले की मेंढर विधानसभा क्षेत्र से नेशनल कॉन्फ्रेंस के कैंडिडेट जावेद राणा ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला।
Created On :   25 Sept 2024 8:43 AM IST