भारत के दौरे पर जमैका के पीएम: सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, काफिल को काटने पड़े विजय चौक के दो चक्कर, फिर आगे बढ़ा काफिला
- भारत के दौरे पर आए जमैका के पीएम
- विजय चौक के लगाने पड़े दो चक्कर
- भारत के पीएम को दिया गिफ्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जमैका के पीएम एंड्रयू होलनेस भारत के दौरे पर आए थे जिसके बाद उनकी सुरक्षा में लापरवाही का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, उन्हें भारत के पार्लियामेंट जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। सिक्योरिटी एजेंसी के कंफ्यूजन के चलते उनको सांसद गेट पर रोक दिया गया था। जिसके चलते उनके पूरे काफिले को विजय चौक के दो चक्कर लगाने पड़े।
जमैका के पीएम की पीएम मोदी से मुलाकात
मंगलवार यानी 1 अक्टूबर को पीएम मोदी ने हैदराबाद हाउस में जमैका के पीएम से मुलाकात की और द्विपक्षीय वार्ता की। बता दें एंड्रयू होलनेस भारत के दौरे पर आने वाले जमैका के पहले पीएम हैं। जमैका के पीएम 4 दिन की यात्रा पर आए हैं। जो कि गुरुवार यानी 3 अक्टूबर तक रहेगी। साथ ही पीएम एंड्रयू होलनेस ने 2 अक्टूबर को राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजली अर्पित की थी।
गंगा आरती में भी हुए शामिल
2 अक्टूबर को पीएम एंड्रयू होलनेस वाराणसी पहुंचे थे जहां उन्होंने बुद्ध स्थली सारनाथ में दर्शन किया साथ ही पुरातात्विक धरोहर भी देखी। वाराणसी में आने से पहले उनके सुरक्षा का इंतजाम किया हुआ था। कई जगहों पर पुलिस तैनात थी जो हर एक एक्टिविटी पर नजर रखे हुए थी। वाराणसी दौरे पर जमैका के पीएम बुधवार की शाम को गंगा आरती में भी शामिल हुए थे।
पीएम मोदी को दिया गिफ्ट
जमैका के पीएम ने भारत यात्रा के समय पीएम मोदी को एक खास तस्वीर भी गिफ्ट के तौर पर दी। ये पीएम मोदी के साल 1999 में जमैका स्थित मोंटोगो बे की यात्रा की तस्वीर है। ये तस्वीर जमैका में आयोजित हुए जी-15 बैठक के लिए तत्कालीन पीएम अटल बिहारी बाजपेयी की यात्रा के समय की थी। जिसमें पीएम जमैका के भारत प्रवासी लोगों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
Created On :   3 Oct 2024 12:42 PM IST