उन्नत और नई तकनीक से लैस: जल्द भारत से थरथराएंगे उसके दुश्मन, भारतीय नौसेना में शामिल होने वाला रूस का आईएनएस तुशिल
- उन्नत हथियारों से लैश हैं आईएनएस तुशिल
- आईएनएस तुशिल प्रोजेक्ट 1135.6 का एक उन्नत क्रिवाक III श्रेणी का बैटलशिप है
- 2016 में जेएससी रोसोबोरोनेक्सपोर्ट, इंडियन आर्मी और भारत सरकार के बीच हुआ अनुबंध
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने 9 दिसंबर को रूस के कालिनिनग्राद में अपने नवीनतम मल्टी रोल स्टील्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेड आईएनएस तुशिल को चालू करने की तैयारी पूरी कर ली है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
समारोह में भारत और रूस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। आपको बता दें आईएनएस तुशिल में उन्नत और नई तकनीक से लैस है। इसके लिए अक्टूबर 2016 में जेएससी रोसोबोरोनेक्सपोर्ट, इंडियन आर्मी और भारत सरकार के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे। आईएनएस तुशिल प्रोजेक्ट 1135.6 का एक उन्नत क्रिवाक III श्रेणी का बैटलशिप है।
इस श्रेणी के 6 अलग अलग वारशिप युद्धपोत अपनी सेवा दे रहे है। इनमें 3 तलवार श्रेणी के जहाज, बाल्टिस्की शिपयार्ड, सेंट पीटर्सबर्ग में निर्मित और तीन फॉलो-ऑन तेग श्रेणी के जहाज, यंतर शिपयार्ड, कलिनिनग्राद में निर्मित हैं। आईएनएस तुशिल इस सीरिज में सातवां और दो उन्नत अतिरिक्त फॉलो-ऑन जहाजों में से पहला है।
Created On :   6 Dec 2024 6:41 PM IST