जबलपुर सड़क हादसा: सिहोरा में एसयूवी कार और बस में भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत, 2 घायल, महाकुंभ से लौटते वक्त हुआ बड़ा हादसा

सिहोरा में एसयूवी कार और बस में भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत, 2 घायल, महाकुंभ से लौटते वक्त हुआ बड़ा हादसा
  • एमपी के जबलपुर में सड़क हादसा
  • कार में मौजूद लोगों ने गंवाई जान
  • घायलों का इलाज जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोमवार (24 फरवरी) की सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। सिहोरा तहसील के पहेरवा में एक एसयूवी कार और बस की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, 2 लोग गंभीर रूस से घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के मुताबिक, एसयूवी में मौजूद लोग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ से वापस लौट रहे थे।

6 लोगों की मौत

कार और बस के बीच टक्कर आज सुबह करीब 4 बजे हुई। कार में मौजूद 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 2 लोग जख्मी हो गए। घायलों को फौरन सिहोरा के हॉस्पिटल में ले जाया गया। इसके बाद उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

कर्नाटक की थी कार

आपको बता दें कि, हादसे में मारे गए सभी लोग कर्नाटक के गोकक के थे। साथ ही, एसयूवी कार भी कर्नाटक की ही थी। मृतकों की पहचान बासवराज कुराती, विरुपाक्षी गुमेती, बालचंद्र और राजू के रूप में हुई है। वहीं, अन्य दो लोगों के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस पहचान करने में जुटी हुई है।

कल भी हुआ था हादसा

रविवार (23 फरवरी) को महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो, बिहार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र में एक स्कार्पियो, कंटेनर ट्रक में जा भिड़ी। कंटेनर ट्रक एनएच-19 पर खड़ा हुआ था जब यह हादसा हुआ। इस हादसे में तीन लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई। मृतकों में एक महिला सहित दो अन्य लोग शामिल हैं। वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। इस घटना की जानकारी एनएचएआई को दे दी गई। सूचना मिलते ही एनएचएआई और पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंचे।

Created On :   24 Feb 2025 12:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story