प्रधानमंत्री का अयोध्या दौरा: पीएम मोदी पर फूल बरसाने वाले इकबाल अंसारी का बाबरी मस्जिद से है गहरा नाता, कभी मंदिर के लिए जमीने देने के खिलाफ थे अंसारी
- अयोध्या दौरे पर पीएम मोदी
- बाबरी केस के पक्षकार इकबाल अंसारी ने किया स्वागत
- भूमि पूजन कार्यक्रम में भी हुए थे शामिल
डिजिटल डेस्क, अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राम की नगरी अयोध्या पहुंचे हैं। वहां पहुंचते ही एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया। इसके बाद पीएम मोदी का भव्य रोड शो हुआ। इस दौरान रोड के दोनों तरफ खड़े अयोध्यावासियों ने फूल बरसा कर उनका स्वागत किया। रोड के दोनों तरफ जनसैलाब देखने को मिला। लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने को आतुर दिखे।
वहीं, रोड शो के दौरान एक ऐसा अनोखा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, पीएम पर फूल बरसाने वालों में बाबरी मामले के पक्षकार हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी भी शामिल थे।
हिंदू-मुस्लिम एकता का दिया संदेश
रोड शो के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला इकबाल अंसारी के घर के सामने से निकला तो उन्होंने फूल बरसाकर पीएम का स्वागत किया। इकबाल अंसारी ने पीएम मोदी का स्वागत करने के सवाल पर मीडिया से कहा, "अयोध्या सभी को संदेश देती है, यहां हिंदू-मुस्लिम सब मिलकर रहते हैं और एक दूसरे के कार्यक्रम में शिरकत करते हैं।"
बता दें कि इकबाल अंसारी बाबरी केस के पक्षकार हाशिम अंसारी के बेटे हैं। जिस समय कोर्ट में बाबरी मस्जिद और राम जन्मभूमि विवाद पर सुनवाई चल रही थी तब इकबाल इस केस में एक अहम चेहरा बनकर उभरे थे।
खास बात यह है कि कोर्ट में बाबरी केस लड़ने वाले इकबाल एक समय अयोध्या में राम मंदिर के लिए जमीन दिए जाने के खिलाफ थे। इसके बावजूद आज जब प्रधानमंत्री का काफिला उनके घर के सामने से निकला तो इकबाल ने फूल बरसाकर पीएम मोदी का स्वागत किया। इस तरह आज पूरे देश को अयोध्या में गंगा-जमुनी तहजीब का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला।
न्योता मिलने पर प्राण-प्रतिष्ठा में होंगे शामिल
इकबाल अंसारी ने 22 जनवरी को होने जा रहे प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने की भी इच्छा जताई। उन्होंने बताया कि, यदि उन्हें न्योता मिलता है तो वो प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जरूर शामिल होंगे। इसके अलावा इकबाल ने अयोध्या में पीएम मोदी के आगमन पर खुशी भी जताई। साथ ही शहर में हो रहे विकास कार्यों की तारीफ भी की।
भूमि पूजन कार्यक्रम में भी पहुंचे थे इकबाल
श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने साल 2020 में हुए भूमि-पूजन कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता भी इकबाल को भेजा था। जिस पर इकबाल ने कहा था कि उन्हें भगवान राम की मर्जी से न्योता मिला है। अयोध्या में गंगा-जमुनी तहजीब बरकरार है और वो हमेशा मठ-मंदिरों में जाते रहते हैं। न्योता मिला है तो वह भूमि-पूजन कार्यक्रम में जरूर जाएंगे।
यह पहला मौका नहीं है जब इकबाल ने पीएम मोदी का स्वागत किया हो। इससे पहले भी जब प्रधानमंत्री भूमि-पूजन के लिए अयोध्या पहुंचे थे तो इस दौरान भी इकबाल अंसारी ने पीएम मोदी का स्वागत किया था।
Created On :   30 Dec 2023 4:05 PM IST