इंटरपोल की तरह भारतपोल: जुर्म को अंजाम देकर विदेश भागना होगा मुश्किल! इंटरपोल की तर्ज पर भारतपोल से सख्ती बरतने की तैयारी में सरकार
- इंटरपोल के बाद अब आया भारतपोल
- अपराधियों को पकड़ने के लिए हो रही शुरुआत
- ऐसे करेगा ये काम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में लगातार अपराध बढ़ रहा है। साथ ही देश की सरकार लगातार अपराधियों और बदमाशों के हौसले पस्त करने की प्लानिंग कर रही है। लेकिन कई बार अपराधी जुर्म को अंजाम देने के बाद भारत के बाहर यानी विदेश भाग जाते हैं। जिससे उनको पकड़ना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। क्योंकि इन कामों में पेपरवर्क भी बहुत ज्यादा होता है। इससे बचने के लिए भारत सरकार ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के लिए भारतपोल की शुरुआत की है। चलिए भारतपोल के बारे में जरूरी जानकारियों को जानते हैं।
अपराधियों के लिए इस्तेमाल होगा भारतपोल
भारत में अब इंटरनेशनल अपराधियों के नेटवर्क को पकड़ने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने लिए गृह मंत्रालय भारतपोल पोर्टल शुरू करने वाला है। ये पोर्टल सीबीआई के नीचे काम करेगा। भारतपोल के आने से अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसेगा और सुरक्षाबलों को इससे बहुत ज्यादा मदद मिलेगी।
क्या है भारतपोल?
बता दें, भारतपोल का उद्देश्य अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसना है। सीबीआई की तरफ से तैयार किया गया यह एक एडवांस्ड ऑनलाइन पोर्टल है। इस पोर्टल की मदद से देश की सभी सुरक्षा एजेंसियों को अपराध के खिलाफ कार्रवाई करने में बहुत मदद मिलेगी। इतना ही नहीं, बल्कि भारतपोल की मदद से रेड नोटिस, डिफ्यूजन नोटिस और अन्य जरूरी इंटरपोल नोटिस जारी करने की प्रक्रिया में तेजी आएगी। इसके अलावा राज्य पुलिस सीबीआई से जो भी जानकारी मांगती है, उसका स्टेटस भी यहां से पता चल पाएगा।
सुरक्षा एजेंसियों को क्या फायदे मिलेंगे?
जब कोई अपराधी विदेश में छिप जाता है, तो उस स्थिति में उसकी जानकारी पाने के लिए पुलिस को इंटरपोल की मदद लेनी पड़ती है। लेकिन किसी भी राज्य की पुलिस इंटरपोल से सीधे मदद नहीं ले सकती है। इसके लिए पुलिस विभाग को सीबीआई को मामले की जानकारी देकर अपील करनी होती है। जिसके बाद सीबीआई फिर मामले को अपने मुताबिक देखते हुए इसकी रिपोर्ट भेजता है। इस पूरे प्रोसेस में बहुत समय लगता है और लंबी कागजी कार्रवाई करनी पड़ती है। इसलिए ही भारतपोल आने से सभी सुरक्षा एजेंसियों को काफी ज्यादा मदद मिलेगी।
Created On :   7 Jan 2025 3:53 PM IST