एमपी के सीधी में अमानवीय घटना, बीजेपी विधायक के पूर्व प्रतिनिधी ने आदिवासी युवक पर की पेशाब! वीडियो वायरल
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी से मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां शराब के नशे में चूर एक शख्स ने आदिवासी युवक पर पेशाब कर दिया। आरोपी शख्स बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का पूर्व प्रतिनिधी और वर्तमान में पार्टी का एक्टिव कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला बताया जा रहा है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जहां विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हमलावर हो गई हैं। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए प्रशासन को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाने के निर्देश दिए हैं।
अमरउजाला की रिपोर्ट के अनुसार वायरल वीडियो करीब 9 दिन पहले का है। जहां सीधी जिले कुबरी बाजार में एक मानसिक रूप से कमजोर आदिवासी युवक बैठा हुआ था। उस पर प्रवेश शुक्ला जो कि नशे की हालत में था उसने पेशाब कर दी। पीड़ित युवक का नाम पाले कोल बताया जा रहा है जो कि सीधी जिले के करोंदी गांव का रहने वाला है।
वह मेरा प्रतिनिधी नहीं
वायरल वीडियो पर भाजपा विधायक केदार नाथ शुक्ला का कहना है कि 'वीडियो में नजर आ रहा आरोपी युवक मेरा न तो सहयोगी है और न ही प्रतिनिधी। उसकी किसी भी तरह से भाजपा से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि वीडियो मेरे संज्ञान में आया है। यह घटना अमानवीय है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।'
कांग्रेस हुई हमलावर
वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी बीजेपी पर हमलावर हो गई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि 'सीधी जिले से एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की क्रूरता का वीडियो सामने आया है। आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। आरोप है कि पेशाब करने वाला व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।'
उन्होंने कहा कि, 'मध्यप्रदेश पहले ही आदिवासी अत्याचार में नंबर वन है। इस घटना ने पूरे मध्यप्रदेश को शर्मसार कर दिया है। उन्होंने कहा, मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि दोषी व्यक्ति को सख्त से सख्त सजा दी जाए और मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को समाप्त किया जाए।' वहीं घटना पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और आदिवासी नेता विक्रांत भूरिया का कहना है कि 'ये बेहद शर्मनाक वीडियो है। इससे जाहिर होता है कि बीजेपी आदिवासी विरोधी है।' उन्होंने कहा, 'ये कितने भी आदिवासी हितैषी बने लेकिन ये सब हैं आदिवासी विरोधी। यही वजह है कि एमपी पूरे देश में आदिवासी विरोधी होने में नंबर एक है।'
Created On :   4 July 2023 8:31 PM IST