दो टूक जवाब: हरकतों से बाज नहीं आ रहा कनाडा, कनाडाई मीडिया को विदेश मंत्रालय ने लगाई लताड़

हरकतों से बाज नहीं आ रहा कनाडा, कनाडाई मीडिया को विदेश मंत्रालय ने लगाई लताड़

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और कनाडा के बीच संबंधों में तल्खी बढ़ती ही जा रही है। इस बीच एक बार फिर से कनाडा भारत के खिलाफ जहर उगलने से बाज नहीं आया है। दरअसल, भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कनाडाई मीडिया की रिपोर्ट्स की निंदा की है। कनाडाई मीडिया की इन रिपोर्ट्स पर विदेश मंत्रालय ने अपनी संप्रभुता के हितों की रक्षा के मद्देनजर भारत का रुख साफ किया है।

विदेश मंत्रालय की कनाडाई मीडिया को फटकार

इतना ही नहीं बल्कि विदेश मंत्रालय ने कनाडा मीडिया की कथित नई दिल्ली द्वारा कनाडाई खालिस्तानियों को वीजा देने से मना करने वाली रिपोर्ट्स पर जवाब दिया है। इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमने इस बारे में मीडिया रिपोर्ट देखी हैं। यह भारत को बदनाम करने के लिए कनाडाई मीडिया के दुष्प्रचार अभियान का एक और उदाहरण है।"

इतना ही नहीं बल्कि जायसवाल ने भारत पर कनाडाई मीडिया की टिप्पणियों और नई दिल्ली के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप के बीच समानताएं बताई हैं। उन्होंने कहा, "इस मामले पर कनाडाई मीडिया में जो टिप्पणियां हम देख रहे हैं। वह भारत के संप्रभु मामलों में विदेशी हस्तक्षेप के समान है।"

इसके अलावा विदेश मंत्रालय ने भारत विरोधी तत्वों पर कनाडा सरकार को कार्रवाई करनी की हिदायत दी। मंत्रालय ने कहा कि कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों पर कई बार हमने उनसे बात की और हरदीप सिंह निज्‍जर मामले में भी हमने अपना पक्ष सामने रखा है। लेकिन अब तक उन्‍होंने कोई ऐसी कार्रवाई नहीं की, जिसे सही माना जा सके। हर बार सिर्फ सबूत ही मांगते रहते हैं।"

Created On :   13 Dec 2024 10:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story