फिर डरा रहा कोरोना: बढ़ते मामलों ने बढ़ाई सरकार की चिंता, तेजी से फैल रहा नया वेरिएंट जेएन.1, केरल के बाद महाराष्ट्र और गोवा में भी दी दस्तक
- बढ़ते कोरोना मामलों ने बढ़ाई चिंता
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों के साथ की बैठक
- अलर्ट रहने की दी सलाह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता पैदा कर दी है। सिंगापुर में तबाही मचाने वाले कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 ने केरल के बाद गोवा और महाराष्ट्र में भी दस्तक दे दी है। यहां इस जानलेवा वेरिएंट के 19 मामले सामने आए हैं। जबकि देश में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा देखें तो पिछले एक सप्ताह में दोगुना उछाल आया है। बता दें कि 11 दिसंबर को जहां पूरे देश में कोरोना के कुल 938 मामले सामने आए थे, वह 19 दिसंबर को बढ़कर 1937 तक पहुंच गए।
मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ अहम बैठक की है। इस बैठक में उन्होंने राज्यों को अलर्ट रहने को कहा है। साथ ही कई अहम निर्देश दिए हैं।
नए वैरिएंट के कुल मरीज
वैरिएंट जेएन.1 के केस केरल के बाद अब महाराष्ट्र और गोवा में भी मिले हैं। जानकारी के मुताबिक इनमें से 18 मामले तो हाल ही में गोवा में हुए फिल्म फेस्टिवल के दौरान ही मिले। वहीं एक अन्य केस गोवा से सटी महाराष्ट्र की सीमा में मिला है।
अलर्ट रहने की नसीहत
मंडाविया ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से राजनीति को किनारे रख, मिलकर काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए हमें अलर्ट रहने की जरुरत है। साथ ही अस्पतालों की तैयारियों के लिए मॉक ड्रिल, निगरानी और लोगों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंच जरुरी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में कहा कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि 'हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक साथ आएं और मिलकर काम करें।' उन्होंने खास जोर देकर कहा कि 'स्वास्थ्य राजनीति नहीं है, इस वजह से इसे दूर रखना ही समझदारी होगी। हम सभी को सतर्क रहने की आवाश्यकता है। हमें हिम्मत के साथ कोरोना के खिलाफ जंग लड़नी है।'
Created On :   20 Dec 2023 8:51 AM GMT