विवादों में कथावाचक का 'बैग': 'मैं एक सामान्य घर की लड़की हूं...', Dior ब्रांड का बैग रखने के आरोपों पर बोली जया किशोरी

मैं एक सामान्य घर की लड़की हूं..., Dior ब्रांड का बैग रखने के आरोपों पर बोली जया किशोरी
  • आरोपों पर जया किशोरी ने दी सफाई
  • Dior ब्रांड के बैग के साथ दिखाई दी थी कथावाचक
  • 'मैं एक सामान्य घर की लड़की हूं...'- जया किशोरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कथावाचक जया किशोरी का हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें वह एयरपोर्ट पर अपनी लगेज और पर्स के साथ नजर आ रही हैं। हालांकि, चर्चा उनके बैग को लेकर जारी है। क्योंकि, बैग Dior ब्रांड का था। जिसकी कीमत काफी ज्यादा बताई जा रही है। लोगों की माने तो बैग की कीमत दो लाख रुपये से ज्यादा है। इसके बाद से ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब इस मामले पर जया किशोरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बैग लेदर का नहीं था- जया किशोरी

न्यूज एजेंसी एएनआई से कथा वाचक जया किशोरी ने कहा, "वह बैग कस्टमाइज्ड बैग है और उसमें कहीं भी लेदर नहीं है। कस्टमाइज्ड का मतलब होता है कि आप इसे अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं। इसलिए इस पर मेरा नाम भी लिखा है। मैंने कभी लेदर इस्तेमाल नहीं किया और ना ही कभी करूंगी। जो लोग मेरी कथा में आए हैं, वे अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह माया है, पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्यागो। मैंने कुछ त्यागा नहीं है, तो मैं आपको ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हूं? मैं पहले दिन से ही स्पष्ट हूं कि मैं कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हूं। मैं एक सामान्य लड़की हूं, मैं एक सामान्य घर में रहती हूं, मैं अपने परिवार के साथ रहती हूं। मैं युवाओं से भी यही कहती हूं कि आप मेहनत करें, पैसा कमाएं, खुद को एक अच्छी जिंदगी दें और अपने सपने पूरे करें।"

लोगों के आरोपों का भी दिया जवाब

बता दें कि, कई लोगों ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया था कि जया किशोरी ने गाय के चमड़े से बने बैग का यूज किया है। साथ ही, कई लोगों ने जया किशोरी के रहन-सहन पर भी सवाल उठाए हैं। जिस पर अब जया किशोरी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह युवाओं से कहती हैं कि वे मेहनत करें और खूब सारा पैसा कमाएं।

हाल में जया किशोरी एयरपोर्ट पर नजर आई। जहां वे अपने साथ Dior ब्रांड का बैग रखी हुई थीं। बैग काफी ज्यादा महंगा था। इसलिए लोगों ने उन पर कई सारे आरोप लगाए। जिस पर मंगलवार को जया किशोरी ने अपनी सफाई दी।

Created On :   29 Oct 2024 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story