उत्तरकाशी टनल हादसा: सिलक्यारा टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बचा लेने से खुश हूं : नितिन गडकरी

सिलक्यारा टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बचा लेने से खुश हूं : नितिन गडकरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बचा लेने पर खुशी जाहिर करते हुए बचाव कार्य में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद कहा है। गडकरी ने इस घटना से सबक सीखने की बात कहते हुए कहा कि टनल का सेफ्टी ऑडिट भी करेंगे और भविष्य में अच्छी से अच्छी तकनीक का इस्तेमाल करने की भी कोशिश करेंगे। नितिन गडकरी ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि सिलक्यारा टनल के हादसे के कारण जो 41 मजदूर फंसे हुए थे, उनकी जान बच गई है और उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।

उन्होंने कहा कि पीएमओ के मार्गदर्शन में भारत सरकार की सभी एजेंसियों, उत्तराखंड सरकार और वहां की स्थानीय जनता, सब लोगों ने मिलकर रात-दिन परिश्रम किया और मेहनत की और उसके बाद यह सफलता मिली है। गडकरी ने कहा कि यह बहुत गहरा संकट था। जिन लोगों की जान बची, उन्हें शुभकामनाएं देते हुए नितिन गडकरी ने जान बचाने वाले सभी एजेंसियो और लोगों के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद भी कहा है।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Nov 2023 10:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story