बृजमंडल यात्रा: नूंह में सरकार के पुख्ता बंदोबस्त, इंटरनेट बंद, बल्क SMS पर भी लगी रोक, पैरामिलिट्री तैनात, ड्रोन से हो रही निगरानी

नूंह में सरकार के पुख्ता बंदोबस्त, इंटरनेट बंद, बल्क SMS पर भी लगी रोक, पैरामिलिट्री तैनात, ड्रोन से हो रही निगरानी
  • नूंह में आज निकलेगी बृजमंडल यात्रा
  • सरकार और प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम
  • इंटरनेट समेत बल्क SMS पर भी लगी रोक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा के नूंह में सोमवार यानी कल से बृजमंडल यात्रा निकाली जाएगी। इसको लेकर सरकार और प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। बता दें कि इसी यात्रा में पिछले साल हिंसा हुई थी, जिसमें 7 लोगों की जान चली गई थी। इस बारी ऐसा न हों इसके लिए कड़ी निगरानी की जाएगी।

21 जुलाई शाम 6 बजे से 22 जुलाई 6 बजे तक यानी पूरे 24 घंटे मोबाइल इंटरनेट नूंह और उसके आसपास के इलाके में बंद रहेगा। इस डोंगल इंटरनेट भी नहीं चलेगा। इसके साथ ही एक साथ कई मैसेज करने यानी बल्क में मैसेज फॉरवर्ड करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

वहीं लोगों की सुरक्षा के लिए एवं असामाजिक तत्वों को कंट्रोल करने के लिए पूरे इलाके में पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स के कमांडोज तैनात होंगे। इसके साथ ही पूरे इलाके में ड्रोन से निगरानी भी की जाएगी। यानी की जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है।

जिला मजिस्ट्रेट धीरेंद्र खड़गट ने इंटरनेट को बंद करने पर कहा, 'इंटरनेट सेवाओं का मिसयूज कर भड़काऊ सामग्री, झूठी अफवाहों का प्रसार किया जा सकता है। इसके परिणामस्वरूप जिले में सार्वजनिक संपत्तियों व सुविधाओं को नुकसान और कानून एवं शांति व्यवस्था भंग हो सकती है।'

उन्होंने आगे कहा कि मोबाइल इंटरनेट के जरिए वॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों से गलत सूचना व अफवाह फैलाई जा सकती हैं। भीड़ को एकत्रित कर आगजनी, बर्बरता या किसी भी तरह की हिंसा को अंजाम दिया जा सकता है। सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को डैमेज किया जा सकता है। यह सब न हो इसलिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

Created On :   21 July 2024 11:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story